इमरान सागर/तिलहर,शाहजहाँपुर
सिख समाज ने गुरू पर्व के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली जिसमें गुरू ग्रंथ साहिब दरबार, गटका पार्टी, पंच प्यारे और उनके पीछे सैकड़ो की संख्या में सिख संगत आकर्षण का केन्द्र रहे।
हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नगर के मोहल्ला बहादुरगंज स्थित गुरूद्वारे से गुरूद्वारा सिंह सभा कमेटी ने सिखो के दसवें गुरू गोबिंद सिंह जी के 350 वे प्रकाश उत्सव पर शोभा यात्रा निकाली! शोभा यात्रा में सिख समाज के लोग सड़क को साफ कर पानी से धुलाई करते चल रहै थे और उनके पीछे थे हाथो में तलवार लिये पंच प्यारे और साथ चल रहा था सजा हुआ गुरू ग्रंथ साहिब का दरबार! सिख समाज की शोभा यात्रा में वाहे गुरू का खालसाखालसा, वाहे गुरू की फतह का जहाँ जय घोष था तो वहीं धार्मिक धुने बजाते बैंड भी आकर्षँण का केन्द्र रहैं! गुरू गोबिन्द सिंह की जैयंती पर सिख सगंतो द्वारा दिखाए जाने वाले हैरत अंगेज़ करतबो को देख कर सभी को दाँतो तले उंगली दबाने को मजबूर होना पड़ा! गदका पार्टी के हैरतंगेज कारनामें जिन्हे देख कर उपस्थित जन उत्साहित होकर जयकारे लगा रहै थे! शोभा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान शोभा यात्रा बहादुरगंज गुरूद्रारे से शुरू होकर राष्ट्रीय राजमार्ग,बनवारीपुर, सिंह कालोनी, कुवँरगंज,सरार्फा मार्केट,मेन बाजार, मौजमपुर, पंजाबी कालोनी आदि से होकर वापस बहादुरगंज गुरूद्वारा पहुँची! शोभा यात्रा में भाई जसप्रीत सिंह(कोमल)पूर्व सभासद शैलेन्द्र शर्मा मंटू,प्रविन्द्र सिंह, हरप्रीत सिंह, समरजीत सिंह, कृपाल सिंह, भीम सिंह, जसमेल सिंह,महेन्द्र कपूर,कुलविन्दर सिंह, कुलजीत सिंह,रविन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, हुकुम सिंह, गुरूप्रीत सिंह, चन्द्रप्रीत सिंह, सहित सैंकड़ो की संख्या सिख संगत शोभा यात्रा में चल रही थी!तिलहर विधायक रोशनलाल वर्मा के बहादुरगंज स्थित गुरूद्रारा पहुँचने पर सिख समाज ने उन्हे सरोपा भेंट किया यह जानकारी उनके समर्थक अनुज गुप्ता ने दी! शोभा यात्रा की सुरक्षा के मद्दे कोतवाल दयाँ चन्द्र शर्मा,वरिष्ठ उपनिक्षक स्वामीनाथ,एस० आई० विनीत मलिक,उदयवीर सिंह फोर्स के साथ पूरे समय मौजूद रहै।