Categories: Crime

आशाएं – द जेल शॉप नामक विक्रय केंद्र का किया मुख्यमंत्री राजे ने उद्घाटन

अब्दुल रज्जाक/जयपुर
घाटगेट स्थित केन्द्रीय काराग्रह परिसर में जेल में निर्मित उत्पादों को आम जनता तक उपलब्ध कराने के लिए “आशाएं -द जेल शॉप” नामक विक्रय केन्द्र का मुख्यमंत्री राजे द्वारा उद्घाटन  किया गया। इस उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री राजे ,गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया व् महा निदेशक पुलिस व् विभाग के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। इस विक्रय केंद्र में राज्य की विभिन्न जेलों में बन्दियों द्वारा निर्मित वस्तुएं जेसे कि सजावटी एंव फूलदार दरियां ,आसन ,रजाईयां ,बैड कवर ,स्कुल यूनिफॉर्म एंव अन्य वस्त्र ,मसाले ,आचार ,कैरी बैग्स ,कुशन ,केंद्रीय कारागृह ,जयपुर की चित्रशाला में बंदियों द्वारा बनाई गई पेन्टिग्स आदि विक्रय हेतु उपलब्ध है ।बंदियों द्वारा निर्मित उत्पाद उच्च कोटि के डिजाईन एंव गुणवत्ता के है ।इनकी डिजाईन एंव उत्पादन में भारत के मशहूर डिजाईन हाउसेस जेसे कि मार्तण्ड सिंह जो कि टेक्सटाईल क्षेत्र में पुरौधा माने जाते है ।इब्राहिम एंव ठाकोर ,एन .आई .डी ,अहमदाबाद के सेवानिव्रत्त फ्रोफेसर का सहयोग रहा है ।जयपुर के स्थानीय जैन आर्टस द्वारा दरियों के उत्पादन में महत्वपूर्ण सहयोग दिया गया ।तथा यशवंत श्रीवास्तव चित्रकार द्वारा बंदियों को पेन्टिग्स  की कला में प्रशिक्षित किया गया ।महिला जेल में उत्पादन में  अर्पणा ,ग्राविश ,चांद शिल्प शाला स्वयं सेवी संस्थानों एंव सोफिया स्कुल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।जयपुर जेल पेरिसर में पूर्णतया जैविक पद्धति से सब्जियों का उत्पादन किया जा रहा है ।पिछले एक वर्ष में जेल में उत्पादित 130 क्विंटल सब्जियां बंदियों के मैस में उनके भोजन के लिए उपलब्ध करवाई गई है ।अब यह जैविक पद्धति से उत्पादित सब्जियां आम जनता के लिए भी “आशाएं “विक्रय केंद्र पर उपलब्ध होगी।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

4 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago