आजमगढ़ : सम्भागीय परिवहन कार्यालय आजमगढ़ द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में दोहरा मानक अपनाने से लोगों को हो रही परेशानियों से क्षुब्ध हो कर भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी आजमगढ़ को ज्ञापन सौपा। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौपते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष उमेष सिंह‘गुड्डू’ ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में पहले दो पहिया व हल्के चार पहिया वाहन करके लाइसेंस जारी किया जाता था
अब विगत महिनों से दो और चार पहिया हल्के वाहनों का लाइसेंस अलग-अलग बनाने से लोगों को काफी परेशानी तो हो ही रही है आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है और जो काम एक बार में ही हो जाता था दो बार में हो रहा है। जिससे कार्यालय पर भारी भीड़ भी हो रही है। जबकि अपने पड़ोसी जनपद मऊ में पूर्व की भांति ही विभाग द्वारा लाइसेंस जारी किया जा रहा है और इतना ही नही आजमगढ़ कार्यालय से भी कुछ खास पहुँच रखने वालों का लाइसेंस पूर्व की भांति ही जारी किया जा रहा है। इसका एक उदाहरण भी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को दिया गया जो दिनांक 16 दिसम्बर, 2016 को आजमगढ़ कार्यालय से जारी हुआ है। आखिर इस तरह की विसंगतियां क्यों हैं। इसकी स्थिति स्पष्ट करते हुए पूर्व की भांति आवेदकों का लाइसेंस जारी किया जाय ताकि लोगों को परेशानी ना हो। इस पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने आश्वासन दिया कि उच्च अधिकारियों से वार्ता करके एक सप्ताह के अन्दरcc सब ठीक किया जायेगा और यदि अन्य किसी भी प्रकार की समस्या किसी भी आवेदक को होती हो तो वे हम से सीधे आकर मिल सकते है।