Categories: Crime

एआरटीओ ऑफिस में दो पहिया व हलके चार पहिया वाहन के लिए अलग अलग डीएल बनवाने पर रोष

यशपाल सिंह
आजमगढ़ : सम्भागीय परिवहन कार्यालय आजमगढ़ द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में दोहरा मानक अपनाने से लोगों को हो रही परेशानियों से क्षुब्ध हो कर भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी आजमगढ़ को ज्ञापन सौपा। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौपते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष उमेष सिंह‘गुड्डू’ ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में पहले दो पहिया व हल्के चार पहिया वाहन करके लाइसेंस जारी किया जाता था अब विगत महिनों से दो और चार पहिया हल्के वाहनों का लाइसेंस अलग-अलग बनाने से लोगों को काफी परेशानी तो हो ही रही है आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है और जो काम एक बार में ही हो जाता था दो बार में हो रहा है। जिससे कार्यालय पर भारी भीड़ भी हो रही है। जबकि अपने पड़ोसी जनपद मऊ में पूर्व की भांति ही विभाग द्वारा लाइसेंस जारी किया जा रहा है और इतना ही नही आजमगढ़ कार्यालय से भी कुछ खास पहुँच रखने वालों का लाइसेंस पूर्व की भांति ही जारी किया जा रहा है। इसका एक उदाहरण भी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को दिया गया जो दिनांक 16 दिसम्बर, 2016 को आजमगढ़ कार्यालय से जारी हुआ है। आखिर इस तरह की विसंगतियां क्यों हैं। इसकी स्थिति स्पष्ट करते हुए पूर्व की भांति आवेदकों का लाइसेंस जारी किया जाय ताकि लोगों को परेशानी ना हो। इस पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने आश्वासन दिया कि उच्च अधिकारियों से वार्ता करके एक सप्ताह के अन्दरcc सब ठीक किया जायेगा और यदि अन्य किसी भी प्रकार की समस्या किसी भी आवेदक को होती हो तो वे हम से सीधे आकर मिल सकते है।
pnn24.in

Recent Posts

मणिपुर हिंसा: केंद्र सरकार ने टेलीकाम कंपनियों को 5 साल का कॉल डाटा सुरक्षित रखने का दिया निर्देश

ईदुल अमीन डेस्क: केंद्र ने हिंसा प्रभावित मणिपुर में दूरसंचार ऑपरेटरों को नागरिकों के सभी कॉल…

6 mins ago

संभल पर बोले अखिलेश यादव ‘हजारो बेकसूरों को झूठे मुक़दमे में फंसाया गया है’

शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

51 mins ago

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

19 hours ago