Categories: Crime

हे प्रभु – अपने बदहाली पर आंसू बहाते इस रेल माल गोदाम का कोई पुरसाहाल नहीं है

अन्जनी राय/बलिया
बलिया : बैरिया तहसील क्षेत्र में सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर करीब दो दशक पहले तक माल गोदाम हुआ करता था। रानीगंज बाजार .बैरिया के व्यापारी बनारस. कोलकाता .आसाम आदि शहरों से अपना सामान पार्सल मंगवाते थे. उनका सामान माल गोदाम में रखा जाता था. लेकिन अब वह माल गोदाम खंडहर बन गया है ।जिससे अब ना तो माल बुक किया जाता है. और ना बाहर से माल पार्सल मंगवाया जाता है. व्यापारियों को परेशानी तो झेलनी  ही पड़ता हैं .रेल प्रशासन के राजस्व को भी काफी नुकसान होता है।
सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर खंडहरनुमा माल गोदाम व्यापारियों को मुंह चिढ़ा रहा है ।दो दशक पहले तक कभी इस माल गोदाम पर व्यापारियों के साथ ही आम लोगों का कीमती सामान पार्सल आता था .और गोदाम में सुरक्षित रखा जाता था. लेकिन रेल प्रशासन की उदासीनता के वजह से माल गोदाम खंडहर में तब्दील हो गया। रेल प्रशासन सब कुछ देखने के बावजूद भी माल गोदाम की मरम्मत आदि में ध्यान नहीं दिया। व्यापारी माल गोदाम के नव निर्माण की मांग करते रहे लेकिन जब उनकी बात रेल प्रशासन ने नहीं सुना .वे भी चुप बैठ गये . अब व्यापारियों का सामान जिला मुख्यालय स्थित मालगोदाम  में या फिर छपरा स्थित माल गोदाम में आता है ।और वहां से ट्रांसपोर्ट के जरिए रानीगंज बाजार व बैरिया  बाजार में माल मंगवाते हैं ।इससे व्यापारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ता है .आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जबकि रेल प्रशासन का आर्थिक नुकसान होता है ।इस बावत स्टेशन अधीक्षक ए के मिश्रा ने कहा कि माल गोदाम खंडहर बन गया है इसकी सूचना हम लोगों द्वारा उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

17 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

19 hours ago