Categories: Crime

झाड़ियो में तब्दील हुआ राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास

सूबे के समाज कल्याण मंत्री के गृह जनपद के छात्रावास का है हाल

झाडियो से भरा पड़ा है परिसर

विवेक उपाध्याय
अम्बेडकरनगर। सूबे के समाज कल्याण मंत्री शंखलाल मांझी के गृह जनपद मंे ही जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास का कोई पुरसाहाल नहीं है। जब से यह छात्रावास बना है तब से इस छात्रावास पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। पूरा छात्रावास परिसर झाड़ियो में तब्दील हो चुका है। छात्रावास को देखने के बाद यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि घटिया निर्माण के अलावां साफ-सफाई व्यवस्था भी यहां नदारद है। जिसके कारण छात्रावास में रहने वाले छात्रों को काफी परेशानी हो रही है।

छात्रों ने बताया कि छात्रावास परिसर और छात्रावास के अंदर बने शौचालय व स्नानगृह की सफाई कई हफ्तो से नहीं हुई है। छात्रावास के छत पर रखे खुले पानी टैंक के पानी का इस्तेमाल करना उनकी मजबूरी है, जिसकी सफाई कई सालों से नहीं हुई है। उन्ही पानी टैंको में से एक पानी टैंक का निचला हिस्सा टूट गया है, जिसकी शिकायत छात्रावास अधीक्षक से की गयी, लेकिन उसके बावजूद भी उसे न तो बदलवाया गया और न ही उसकी मरम्मत करवायी गयी। छात्रावास परिसर मंे लगे इंडिया मार्का हैंड पंप के चारो तरफ झाडिया उग गयी है, जिसकी सफाई आज तक नही करवायी जा सकी। छात्रों ने यह भी बताया कि बिजली तो आती है, लेकिन बल्ब और ट्यूब लाइट के अभाव में अंधेरे में शौचालय का प्रयोग करना पड़ता है। छात्रों ने कहा कि खेल से संबंधित आज तक कोई भी सामग्री उपलब्ध नहीं करायी जा सकी। छात्रावास में टेलीविजन लगवाने का भी आश्वासन दिया गया था जो कि अभी तक नहीं लग सका। छात्रावास परिसर की नालियां भठी पड़ी हुई है।
छात्रावास के अंदर लगे वाश वेशिन की हालत ऐसी है कि इसका प्रयोग कर पाना संभव नहीं हो पाता। छात्रों के अनुसार छात्रावास अधीक्षक साल भर में गिने चुने दिन ही आते है, और जो सफाई कर्मी आता भी है वह सफाई के नाम पर कोरम पूरा करके चला जाता है, और हफ्तो बाद भी नजर नहीं आता। छात्रावास अधीक्षक लालजी यादव ने बताया कि जिले में कुल छः छात्रावास है, जिसमें प्रत्येक छात्रावास के लिए लगभग 35 हजार रूपया सालाना प्राप्त होता है। कोई स्थायी सफाई कर्मी नियुक्त नहीं है। जो अस्थायी सफाई कर्मी है वह भी किसी परेशानी के चलते विगत एक सप्ताह से नहीं आ रहा है। उन्होने बताया कि इस छात्रावास में 37 कमरे है, जिसमें लगभग 100 बच्चे रहते है। समाज कल्याण अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि छात्रावास के लिए अभी कोई बजट प्राप्त नहीं हुआ है, जिससे छात्रावास की व्यवस्था सुदृढ़ की जा सके।
pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

16 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

17 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

20 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

23 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

24 hours ago