Categories: Crime

संजय कुमार की कलम से मऊ के प्रमुख खबरें

चेकिंग के दौरान,उड़न दस्ते ने व्यापारी के पास से बरामद किया 546830 रूपये।
मऊ :चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लागू किये जाने के बाद पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी के निर्देशन में लगातार चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के अंतर्गत रविवार की सुबह शहर कोतवाली के धेकुलियाघाट के पास से चेकिंग कर रहे उड़नदस्ता ने चार पहिया वाहन से  व्यापारी के पास सेे 546830 बरामद कर लिया और व्यापारियों को साथ कोतवाली ले आयी। पूछताछ में सही जवाब व कागजात न दिखाने पर रुपयों को जब्त कर लिया गया।
परिवार परामर्श केन्द्र की बैठक में हुआ 06 मामलों का हुआ निस्तारण-
मऊ : पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में परिवार परामर्श केन्द्र की बैठक रविवार को अपर पुुलिस अधीक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। इसमें कुल 24 परिवारिक मामले पेश हुये जिसमें परामर्श केन्द्र के सदस्यों के प्रयास से 06 मामलों का निस्तारण करते हुये एक मामले में अग्रिम कार्यवाही हेतु पत्रावली अग्रसारित कर दी गयी। शेष मामले मेें बैठक की अगली तिथि 05 फरवरी 2017 नियत कर नोटिस जारी करने का निर्देष दिया गया। परामर्ष केन्द्र के सदस्यों के प्रयास से दीपक राजभर व नीलम, पुष्पा व सुभाष, उर्मिला व बृजेष राव, आसमा परवीन व जमील अषरफ तथा बिन्दू व अरविन्द गौतम की पत्रावली कोर्ट में प्रकरण लम्बित होने व पक्षकारों के लगातार अनुपस्थित के चलते निस्तारित कर दी गयी वहीं सरिता व विजय के मामले में सुलह न होने के चलते पत्रावली अग्रिम विधिक कार्यवाही के लिये अग्रसारित कर दी गयी। इस दौरान 09 मामलों में कोई पक्षकार उपस्थित नही हुआ तथा शेष मामलों में पक्षकारों द्वारा सुलह के लिये समय की मांग की गयी। इस पर बैठक की अगली तिथि 05 फरवरी 2017 की तिथि नियत कर पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने का निर्देष दिया गया। इस मौके पर परामर्ष केन्द्र के सदस्य अर्चना उपाध्याय, विनोद कुमार, रत्नेष पाण्डेय, मौलवी अरषद, इब्राहिम सेवक, डा एमए खान, महिला आरक्षी प्रमिला पटेल, मृदुला मौर्या व काफी संख्या में पक्षकार व उनके परिजन उपस्थित रहे।
एक अदद तमंचा व तीन जिंदा कारतूस व 312 बोर के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार।
मऊ : थाना मुहम्मदाबाद में शनिवार सायंकाल अभियान के दौरान उप निरीक्षक अमरजीत यादव मय हमराहियान के साथ चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रेलवे क्रासिंग मुहम्मदाबाद से अमित यादव पुत्र सांता यादव निवासी हाफिजपुर थाना मुहम्मदाबाद के कब्जे से एक अदद तमंचा व तीन जिंदा कारतूस 312 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 29/17 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
30 राशि  बैल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार।
मऊ। थाना चिरैयाकोट में शनिवार सायंकाल अभियान के दौरान उप निरीक्षक संतोश पाठक मय हमराहियान के साथ चेकिंग के दौरान सरसेना के पास संदिग्ध दिखायी दिये ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया तो तेज गति से वाहन लेकर भागने लगा तथा पुलिस द्वारा वाहन का पीछा किया गया तो जान से मारने की नियति से पुलिस पार्टी के वाहन को धक्का देने की कोसिश की गयी इस पर तत्परता दिखाते हुये वाहन को रोककर वाहन चालक गोविन्द प्रसााद पुत्र मुन्ना यादव निवासी सुमेरपुर थाना सुमेर जनपद हमीरपुर को गिरफ्तार कर लिया गया शेष वाहन में बैठे व्यक्ति भागने में सफल रहे, उक्त वाहन को चेक किया गया तो उक्त वाहन से 30राशि बैल बरामद हुये जिसमें से 10 बैल मृत शेष मरने की हालत मे पाये गये। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 26/17 धारा 307,429, भादवि, 3/5ए गोवध निवारण, 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर  चालान न्यायालय किया गया।
मऊ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आचार संहिता के मद्देनजर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों, अवैध शराब कारोबार एवं कारोबारियों व अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में-

कुल 685 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 12 व्यक्ति  व 122 ग्राम गांजे के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार-

मऊ। जनपद के विभिन्न थानों से कल सायंकाल अभियान के दौरान, थाना हलधरपुर पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों से राजेश उरांव पुत्र मुण्डला निवासी चिनाकोन झारखण्ड, उमाशंकर पुत्र शिवधनी निवासी मुस्तफाबाद थाना हलधरपुर, विजय बहादुर पुत्र स्व0 शिवशंकर निवासी छत्तरपुर थाना हलधरपुर मऊ के कब्जे से क्रमशः  100-100 लीटर अवैध कच्ची शराब, थाना रानीपुर पुलिस द्वारा एकडंगा ईंट भठ्ठा से  सुनील उरांव पुत्र उदरु निवासी, सुकाय पुत्र सुभारु निवासी झारखण्ड के कब्जे से क्रमशः 100-100 लीटर अवैध कच्ची शराब, थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा राजेश पुत्र रामकिषुन, विनय पुत्र स्व0 कतवारु निवासीगण के कब्जे से क्रमशः 30-20 लीटर, संजय पुत्र हरिनाथ निवासी सलेमपुर के कब्जे से 15 लीटर, बालदत्त पुत्र रामधन निवासी चक बरबोझी के कब्जे से 30 लीटर, प्रमोद पुत्र रामचन्द्र निवासी भातकोल, थाना मुहम्मदाबाद प्रकाष पुत्र समरा निवासी झारखण्ड के कब्जे से क्रमशः 20-20 लीटर, थाना कोपागंज पुलिस द्वारा प्रेमचन्द्र पुत्र श्यामलाल निवासी सोड़सड़ थाना कोपागंज के कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया व थाना दक्षिणटोला पुलिस द्वारा ओमप्रकाश पुत्र मुनई निवासी रामपुर चकिया थाना दक्षिणटोला के कब्जे से 122 गा्रम गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में सम्बधित थाना स्थानीय पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

19 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

22 hours ago