Categories: Crime

प्रेमी ने शादी से किया इंकार तो प्रेमिका ने लगा ली आग

अनंत कुशवाहा 

अम्बेडकरनगर। अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम आसोपुर में प्रेमी द्वारा शादी से इंकार करने पर प्रेमिका ने खुद को आग के हवाले कर आत्महत्या का प्रयास किया। गम्भीर रूप से झुलसी प्रेमिका का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अलीगंज थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम आसोपुर के बलुहावा में बीती रात्रि 18 वर्षीय बालिका ने अपने ऊपर मिटटी का तेल डाल कर अपने आपको आग के हवाले कर दिया। गम्भीर रूप से झुलसी बालिका को आनन फानन में टाण्डा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया। गम्भीर रूप से झुलसी बालिका के पिता जिग्गीलाल द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार अभिषेक पुत्र सुरेश निवासी ग्राम आसोपुर उसकी पुत्री से प्रेम करता था और लगातार उससे शादी करने का आश्वासन भी देता था लेकिन जब उसने अचानक शादी से इंकार कर दिया तो उसकी पुत्री ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए स्वंय को आग के हवाले कर दिया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर अलीगंज पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल बालिका का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

10 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

13 hours ago