Categories: Crime

नेता जी का नाम,अखिलेश का काम होगा नारा, गठबंधन के लिए कांग्रेस से पॉजिटिव जवाब नहीं आया – किरणमय नंदा

जावेद अंसारी
सपा ने पहले, दूसरे, तीसरे चरण की 209 मे 191 पर प्रत्याशी घोषित पहले, दूसरे, तीसरे चरण मे CONG के लिए 18 सीटे छोड़ी थी कांग्रेस को 54 सीटें मिलनी चाहिए,कांग्रेस को हम 84-85 सीट दे सकते हैं बाकी उनकी मर्जी गठबंधन के लिए हम लोग तैयार हैं.सपा नेता जी का नाम और अखिलेश का काम नारे के साथ चुनाव लड़ेगी. उक्त जानकारी सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने दिया है.गटबंधन पर सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस जीतेगी वहां से उसका प्रत्याशी होगा,जहां पर हम चौथे नम्बर पर है,वहां कांग्रेस रहेगी अमेठी की सीट सपा के पास ही रहेगी, सिटिंग एमएलए की सीट पर कांग्रेस ने क्लेम नहीं किया RLD से गठबंधन की कोई बात नही हुई,कांग्रेस से गठबंधन की बात चल रही, अभी तक कांग्रेस से पॉजिटिव जवाब नहीं आया

इस बीच अटकलों का बाज़ार भी गर्म होने लगा है और सूत्रों की माने तो कांग्रेस गटबंधन से इंकार कर सकती है और RLD से गटबंधन के साथ चुनाव लड़ सकती है. यदि समीकरण इस प्रकार बना और कांग्रेस RLD का गटबंधन होता है और सपा इस गटबंधन से अलग रहती है तो चुनावी समीकरण कई अन्य दलों के भी बिगड़ते दिखाई देंगे.
pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in
Tags: Politics

Recent Posts

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के फर्जी लेटरहेड पर लिखे गए पत्र प्रकरण में कांग्रेस नेता जगदीश टाईटलर को अदालत ने किया बरी

शफी उस्मानी डेस्क: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को फ़र्ज़ी लेटरहेड पर लिखे गए पत्र से…

8 hours ago