अखिलेश सैनी/बलिया
बलिया। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही उसका शत प्रतिशत अनुपालन कराने को जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने एसपी संग पूरे शहर में भ्रमण कर लगे होर्डिंगों को तत्काल हटवाने का आदेश ईओ नगरपालिका व पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिया। शहर ही नही, बल्कि देहात क्षेत्र में भी लगे होर्डिंगों को हटवाने का आदेश प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को दिया।
जिलाधिकारी सबसे पहले टीडी कालेज पहुंचे। चौराहे पर लगे सभी होर्डिंगों को तत्काल उतरवाने का आदेश ईओ नगरपालिका संतोष मिश्रा को दिया। साथ ही सभी प्रशासनिक व पुलिस विभाग को भी आदेश है दिया कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों से भी होर्डिंग आदि हटवाकर सूचित करें। इसके बाद क्रमश: जगदीशपुर तिराहा, चौक, बालेश्वर मंदिर होते हुए स्टेशन मालगोदाम रोड, कदम चौराहे पर गये। डीएम के आदेश के बाद सिटी मजिस्ट्रेट रामगोपाल सिंह व ईओ संतोष मिश्रा होर्डिंगों को हटवाने के लिए लगे रहे। इस दौरान सीओ केसी सिंह, ओक्डेनगंज चौकी ईंचार्ज सत्येन्द्र राय आदि साथ रहे। उधर, शहर में वाहनों से काली फिल्म हटवाने का भी क्रम जारी रहा। सीओ सिटी केसी सिंह के नेतृत्व में ओक्डेनगंज चौकी ईंचार्ज सत्येन्द्र राय ने स्टेशन व मालगोदाम रोड पर कई वाहनों को रोकर उस पर से काली फिल्म हटवाई।