हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज सातवें दिन भी जारी रहा धरना
जावेद अंसारी/यासमीन खाॅन “याशी खान”
फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति के सचिव स्व0 प्रमोद निगम की हत्यारोपीयों की गिरफ्तारी की जाँच को लेकर सरकार से पीड़ित परिवार को पचास लाख मुआवजे की मांग सहित दस सुत्रीय मांग पर आज सातवें दिन भी ज्वाहर मार्केट इंगलिशयाॅ लाइन पर धरना जारी रखा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरिके से जिला प्रशासन प्रमोद निगम के हत्या में हिला हवाली कर रहा है,
उससे ये साफ जाहिर होता है कि पूरा जिला प्रशासन निकम्यीत के आकोश में डुब चुका है, लेकिन हम सभी कांग्रेसजन गरीब मजदूरों को यह आश्वासन देना चाहते है कि हम पूरी ताकत के साथ इस लड़ाई में भरपूर साथ व् सहयोग देंगे, और साथ ही कहा कि अगर अंदोलन के दस दिन बाद भी हत्यारे नही पकड़े जाते, तो इस अंदोलन की भुमिका कमिक अनशन की तरफ बढ़ेगा, और तबतक नही रूकेगा, जबकि गरीब मजदूरों का वाजिब हक़ नही मिलेगा, धरने में समर्थन देने के लिए भारतीय जनता पार्टी सारनाथ मंडल के पदाधिकारीगण भी शामिल हुए जिसमें प्रमुख रूप से अवधेश राय, हनुमान यादव, राकेश राय ने संयुक्त रूप से कहा कि इस अंदोलन के आगाज को हम तबतक बुझने नही देंगे जब तक हत्यारे पकड़े नही जाएंगे।
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में धरने के समर्थन में चला हस्ताक्षर अभियान
आज बीएचयू स्थिंत सिंह द्वार पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं तथा छात्र के द्वारा व्यापारी नेता प्रमोद कुमार निगम के हत्या के विरोध में सिंह द्वारा पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, हस्ताक्षर अभियान के नेतृत्व माॅयहोम इंडिया के संयोजक संजीव कुमार सिंह के द्वारा किया गया।
धरने की अध्यक्षता ठेला पटरी व्यवसायी संगठन के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद (महादेव) एवं संचालन कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष हरीश मिश्रा ने किया, धरने में प्रमुख रूप से शैलेंद्र सिंह पुर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद, स्वतंत्र बहादुर सिंह, छात्र नेता सम्मित सिंह, नखडू सोनकर, मनोज अग्रहरी, रोशन अग्रहरी, बब्लू सोनकर, रवीन्द्र वर्मा, पंडित कलम तिवारी, प्राजानाथ शर्मा, देवेंद्र सिंह, राकेश चंद्र, सहित सैकडों लोग शामिल हुए।