Categories: Crime

अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधिक्षक ने कसे मातहतो के पेंच

अनंत कुशवाहा 

अम्बेडकरनगर। पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सभी क्षेत्राधिकारी व सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिया। विशेष रूप से आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर उन्हे आवश्यक जानकारियां दी।

पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की बात कहीं। उन्होने कहा कि बढ़ते हुए अपराध पर शिकंजा कसने के लिए हमे चैकन्ना रहना होगा। ताकि अपराध पर काबू किया जा सके। विभिन्न धाराओं में वांछित आरोपियों की धर पकड़ तेजी से की जा सके। चुनाव को देखते हुए हर वक्त सतर्क रहे, जिससे कभी भी किसी भी प्रकार की कोई घटना न हो सके। आचार संहिता लागू होने से सभी जगहो पर नजर रखनी होगी। उन्होने कहा कि यदि कोई आचार संहिता का उल्लंघन करेगा तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान बैठक में टाण्डा आईसीआईसीआई बैंक शाखा प्रबंधक अरविंद तिवारी ने पूर्व में हुई नोट बंदी की समस्या को लेकर पुलिस के सराहनीय कार्य पर पुलिस अधीक्षक एवं टाण्डा पुलिस टीम को उपहार देकर सम्मानित किया।

pnn24.in

Recent Posts

पश्चिम बंगाल: कोयला खादान में विस्फोट से 7 मजदूरों की मौत, कई घायल

माही अंसारी डेस्क: पश्चिम बंगाल के बीरभूमि में एक कोयला खादान में विस्फोट से मिल…

4 hours ago