Categories: Crime

आजमगढ़ के प्रमुख समाचार यशपाल सिंह के साथ

मारपीट में 6 घायल,4पर मुकदमा दर्ज।

आज़मगढ़ : अतरौलिया के मखनहां गांव में दो पक्षों में बुधवार की सुबह 9 बजे जमकर मारपीट हो गयी। घटना में घायल एक पक्ष के 6 लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां स्थिति गंभीर देख उन सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक़ मखनहां निवासी रियाज पुत्र हजारी साइकिल से जा रहा था इसी बीच खडंजे पर अपने घर के सामने राज आर्यन पुत्र इंदल ब्रश कर रहा था। आरोप है कि रियाज ने साइकिल से राज आर्यन को टक्कर मार दी। इसके बाद राज आर्यन के परिजन एकत्रित होकर रियाज को पीट दिए। रियाज अपने घर पहुंचकर सूचना दिया। रियाज के परिजन दलित बस्ती में घुसकर मारपीट कर राजआर्यन पुत्र इंदल के परिजनों को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसमें इंदल पुत्र गजराज, गीता पत्नी इंदल, राज आर्यन पुत्र इंदल, बिट्टू पुत्र अमरजीत, अशोक पुत्र सर्वजीत, रोहित पुत्र रामजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीपुर कोयलसा ले जाया गया। जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इंदल पुत्र गजराज के तहरीर पर रियाज पुत्र हजारी, दत्तक पुत्र हजारी, अनवर पुत्र सरजू, जमालू पुत्र सहाबू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 323, 504 एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी के लिए जुटी है।

सिधारी और जीयनपुर में आये दिन हो रही चोरी।

अजमतगढ़ नगर पंचायत स्थित राजीव नगर वार्ड नंबर 7 में हरीश चंद्र जायसवाल के मकान के सामने लगी सौर उर्जा की लाइट की बैटरी मंगलवार की रात चोर किसी समय चुरा ले गए । इसी प्रकार 1 सप्ताह पूर्व अली नगर वार्ड नंबर 11 मे हाजी मजीद की मकान के सामने लगी सौर ऊर्जा की लाइट की बैटरी भी चोरी हो चुकी है। नगर पंचायत अजमतगढ़ के बड़े बाबू जयप्रकाश सिंह ने बताया की बैटरी चोरी की दूसरी घटना है बता दें कि नगर पंचायत वार्ड नंबर 7 में हरिश्चंद्र जायसवाल के घर के सामने सौर ऊर्जा की लाइट लगी हुई है रात किसी समय चोर सौर ऊर्जा की बैटरी को खुलकर उठा ले गए सुबह नगर के लोगों ने देखा और इस बात की सूचना जहां नगर पंचायत में दी । वहीं थाने पर भी तहरीर नगर पंचायत द्वारा दे दी गई है। वहीं सिधारी थाना क्षेत्र के सुभाष नगर कालोनी में मंगलवार की रात चोरों ने शकुंतला देवी के घर से दस हज़ार रूपये की नकदी व मोबाइल पार कर दिया। घटना के समय पीड़ित परिवार सोता रहा। सभी दरवाजे बंद थे।

87 लाख विदेशी नोट जमा।

आजमगढ। देवगांव कोतवाली अंतर्गत कस्बा के ज्यूली तिराहे के पास मंगलवार को मिले 87 लाख विदेशी करेंसी के मामले में आजमगढ़ शहर स्थित यूएई एक्सचेंज कम्पनी के कर्मचारियों से कोतवाली मे आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा पूछताछ कर ली गयी है जबकि ईडी के अधिकारी यहां आकर पूछताछ करेंगे। कोतवाली प्रभारी मुनीश चौहान ने बताया कि ईडी तथा इंकम टैक्स विभाग इसकी गहन जांच कर रहा है। बरामद पैसों को ट्रेजरी आजमगढ़ मे जमा करा दिया गया है। यूएई एक्सचेंज कंपनी के कर्मियों द्वारा स्विफ्ट कार से अटैची मे भरकर ले जाये जा रहे विदेशी मुद्रा का भण्डार मिला था। अटैची के साथ पुलिस द्वारा वाहन को थाने लेकर आया गया था। उन्हीं कर्मचारियों से तीन प्लास्टिक थैलियों को खोलवाया गया जिसमे 14 देशों की विदेशी करेंसी निकली थी जिसकी कर्मचारियों द्वारा भारतीय मुद्रा मे पहले तो 70 लाख रूपये कीमत आंकी गयी किन्तु पूरे पैसों का मिलान करने के बाद इसकी भारतीय मुद्रा मे अनुमानित कीमत 87 लाख रूपये से उपर पायी गयी। मुद्रा के साथ कमलेश पुत्र राम मूरत पाल निवासी भरसारी थाना मेहनगर तथा अंकित पाण्डेय पुत्र सत्यनरायन पाण्डेय निवासी मेंहनगर पलिया, ओमप्रकाश शनश पुत्र श्यामचरन राय निवासी मानपुर थाना बिलरियागंज तथा वाहन चालक सोनू पाण्डेय पुत्र हरिशंकर पाण्डेय निवासी पुनरजी थाना जहानागंज थे।

मतगणना स्थान हुआ तय।

आज़मगढ़ : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को श्री दुर्गा जी स्नातकोत्तर महा विद्यालय चण्डेश्वर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हाल, कमरे, लाइब्रेरी तथा फील्ड को देखा। उन्होने कहा कि दो विधान सभा के पोलिंग पार्टियों के रिसीट, डिस्पैच, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना के लिए हाल/जगह तथा गाड़ियों के लिए पार्किंग की पर्याप्त जगह है। उन्होेने महा विद्यालय के सभी कमरों को देखा। उन्होने बताया कि इतना बड़ा हाल है कि पार्टीशन करने के बाद दो विधान सभा की मतगणना बहुत ही अच्छे ढंग से हो जायेगी। उन्होने बताया कि डेन्टल कालेज चण्डेश्वर में तीन तथा श्री दुर्गा जी स्नातकोत्तर महा विद्यालय चण्डेश्वर में दो विधान सभाओं के डिस्पैच, रिसीट, स्ट्रांग रूम, मतगणना एवं वाहनों की पार्किंग की जायेगी। जिलाधिकारी ने श्री दुर्गा जी स्नातकोत्तर महा विद्यालय चण्डेश्वर के साफ-सफाई के लिए 50 सफाई कर्मचारियों को लगाये जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया। निरीक्षण के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता, एसपी सीटी शकील अहमद खाॅ, उप जिलाधिकारी सदर अभय मिश्र, तहसीलदार रत्नेश तिवारी, प्रिन्सिपल वेद प्रकाश उपाध्याय, श्री दुर्गा जी इण्टर कालेज के प्रिन्सिपल उग्रसेन सिंह उपस्थित थे।


pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

14 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

17 hours ago