Categories: Crime

तो क्या आईपीएस गौरव तिवारी की जीवन शैली आएगी रुपहले पर्दे पर

भोपाल ऋषि बाथम. उत्तर प्रदेश के वाराणसी के लाल गौरव तिवारी आज कल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुवे है. हर तरफ गौरव तिवारी की बाते हो रही है. कई राजनैतिक दलों के लोग गौरव तिवारी के समर्थन में आते दिखाई दे रहे है. इसी बीच मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हवाला कांड के बाद स्थानान्तरण किए गए पुलिस अधिक्षक गौरव तिवारी पर बॉलीवुड फिल्म बनाए जाने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं इस खबर और सोशल मीडिया पर चर्चा के अनुसार  इस फिल्म को मशहूर फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर द्वारा डायरेक्ट करने की बात कही जा रही है। अगर इन सोशल मीडिया की खबरों और चर्चो को आधार माने तो इस फिल्म में सिघम ब्रांड के नाम से मशहूर अदाकार अजय देवगन गौरव तिवारी के किरदार को पर्दे पर निभाते नजर आएंगे।

हम पहले तो स्पस्ट करते चले कि PNN24 न्यूज़ इस खबर की किसी भी प्रकार से पुष्टि नहीं करता है.

आइये आपको पुलिस अधिक्षक गौरव तिवारी के सम्बन्ध में जानकारी देते है. गौरव तिवारी मूलतः वाराणसी के रहने वाले है, आईपीएस अधिकारी गौरव तिवारी एक कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार छवि के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने एक्सिस बैंक में देश के सबसे बड़े 500 करोड़ से ज्यादा के हवाला घोटाला कांड के खुलासे में मुख्य भूमिका निभाई है।  वे बालाघाट में लकड़ी माफिया के खिलाफ जंग छेड़ने को लेकर भी खासे चर्चा में रहे थे, जिसमे तत्कालीन कलेक्टर वी किरण गोपाल के नाम का भी खुलासा हुआ था । इसके साथ ही गौरव तिवारी द्वारा भोपाल से आई एक आईजी स्तर की सिफारिश को वायरल किया गया जिसके चलते उक्त आईजी को पद से हटना पड़ा था। इस प्रकरण में भी गौरव तिवारी खासे चर्चा में आये थे. कुछ समय बाद ही इस तेजतर्रार अफसर का ट्रांसफर कर कटनी का एसपी बनाया गया था । वे केवल 6 महीने ही यहां तैनात रह सके ।
मौजूदा घटनाक्रम में 09 जनवरी को उन्हें कटनी से ट्रांसफर करके छिंदवाड़ा जिले का पुलिस अधिक्षक बनाया गया था, लेकिन कटनी की जनता के गले सरकार का यह फैसला नहीं उतरा।  सरकार के इस फैसले के खिलाफ राजनैतिक दल, समाजसेवी संस्थाए, स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट और महिला संगठन मंगलवार को सड़क पर उतर आए।  इस हवाला कांड में राज्यमंत्री संजय पाठक से इस्तीफे तक की मांग की जाने लगी। वहीं एक आरटीआई एक्टीविस्ट राजू गुप्ता ने इस फैसले के खिलाफ परिवार सहित आत्मदाह की धमकी दे दी है । उनका स्थानांतरण निरस्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखे गए। इसके अलावा हाईकोर्ट में जनहित याचिका तक लगाई गई है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी उनके ट्रांसफर का मामला खासा तुल पकडे हुवे है। लोग पोस्ट्स में उन्हें अपना हीरो बता रहे हैं। राज्य के ग्रुप-III एंप्लॉइज यूनियन ने धमकी दी है कि अगर 2 फरवरी तक उनका ट्रांसफर कैंसिल नहीं किया जाता है तो यूनियन के 5 लाख कर्मी 3 फरवरी से हड़ताल पर चले जाएंगे। गुरुवार को ही धारा 144 को तोड़ते हुए कई संस्थाओ की 500 से ज्यादा नाराज महिलाएं उनके गौरव तिवारी के समर्थन में किए जा रहे प्रदर्शन में शामिल हुईं। इस प्रदर्शन में थाने को घेरने, धरने देने समेत अफसरों को चूड़ियां देने के अलावा राज्यमंत्री संजय पाठक का इस्तीफा मांगा गया। इसे लेकर सरकार की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है।
pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

8 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

9 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

12 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

15 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

16 hours ago