Categories: Crime

चेकिंग या आमजन का उत्पीड़न

इमरान सागर/तिलहर (शाहजहांपुर)
पांच सौ और एक हजार रूपये के नोट बंदी आदेश के बाद देश में आमजन को होने वाली तमाम परेशानियो को दोखते हुए सरकार समय समय पर कानून में बदलाव कर राहत देने का प्रयास करती रही! नई करेंसी और ब्लैक मनी की पकड़ा धकड़ी भी जम कर होती रही तो वही बैंको से पैसा निकलने और नगदी पास रखने की सीमा तय करने के साथ ही यह भी आदेश जारी कर दिया कि 20,000 से अधिक का लेन देन चेक द्वारा ही किया जा सकता है! यानि यदि इस आदेश को मान लिया जाएे तो व्यापारियो का एक वर्ग बीस हजार रुपये तक की नगदी रख कर सामान लाने के लिए जा सकता है। यदि भारत सरकार की ओर से उक्त आदेश सही है तो फिर अचार सहिंता लागू होते ही वाहन चोकिंग के नाम पर चौपहिया वाहनो में  बैठी विभिन्न सबारियों की जेब की पचास हजार तक की सारी नगदी ब्लैक मनी कैसे हो सकती है  यह उस समय प्रश्न खड़ा करती है जब वर्तमान में प्रदेश मे होने वाले बिधान सभा चुनाव के मद्देनज़र अचार संहिता के पालन में हाईवे पर स्थानीय पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान चौपहिया वाहन में विभिन्न सबारियों के पास से कुल लगभग पचास हजार की नगद रकम पाई जाती है! जहाँ ढाई लाख तक पर सालाना  इन्कम टैक्स छूट और बीस हजार रुपये तक कारोबार के नगदी रखने की छूट है तो वही तीन आदमियों से बरामद पचास हजार की रकम भी ब्लैक मनी हो सकती है।
सूत्रो की माने तो बीते शनिवार हाईवे चेकिंग के दौरान स्थानीय पुलिस के चेकिंग स्कायड को चेकिंग के दौरान पूंछ ताछ और तलाशी में  एक जीप से कुल तीन लोगो के पास से लगभग पचास हजार रुपये बराम हुए थे जिन्हे कोतवाली लाया गया! उक्त तीनो में से एक के पास से बरामद लगभग सात हजार रुपये की जानकारी मे उसने खुद को हार्ट का मरीज़ बताया और दबाई लाने का जिक्र किया परन्तु अन्य दो से पूरा व्योरा मागा गया! अपने जरा से पैसे का हिसाब अब परिवार और सरकार को न देकर पुलिस को चेकिंग अभियान के समय देना होगा, इस हालात में चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न नही तो फिर क्या नाम दिया जाए यह सोचनीय है! भारत सरकार द्वारा जहाँ नियमो को आमजन की सहुलियत के लिए बनाया जा रहा है तो वही इसका पालन करने और कराने वाले सभी नियमो को ताक पर रखते हुए अचार सहिंता का नाम देकर आमजन का मात्र उत्पीड़न होना ही कहा जाएगा।
pnn24.in

Recent Posts

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

5 hours ago

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुडा 25वा आरोपी गुजरात से चढ़ा पुलिस के हत्थे

आफताब फारुकी डेस्क: मुंबई के हाई प्रोफाइल केस बाबा सिद्दीकी हत्याकाण्ड में पुलिस को एक…

6 hours ago

मलयालम अभिनेता सिद्दीकी को रेप से जुड़े एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया अग्रिम ज़मानत

आदिल अहमद डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को जाने-माने मलयालम अभिनेता सिद्दीक़ी को उनके ख़िलाफ़…

6 hours ago

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

2 days ago