ददरौल ब्लाक की ग्राम पचायत धन्यूरा प्रदेश सरकार की समग्र योजना में लगा है। सरकारी स्तर से ब्लाक प्रशासन द्वारा गांव में पात्रो के आवास निमार्ण का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। घटिया निमार्ण सामिग्री का प्रयेाग कर जहाॅ शासन के पैसे का जमकर दुरूप्योग किया जा रहा है तो वहीं सम्पूर्ण आवास निर्माण में पीला ईट और सफेद बालू प्रयोग में लाई जा रही है। नरेगा कर्मचारियों द्वारा बनवाऐ जा रहे 18 वाई 20 स्कायर फिट के आवास निर्माण कार्य के चलते रोजगार सेवक की पौ बारह है। ब्लाक प्रशासन की देख रेख में बनाये जाने वाले आवास निर्माण के लिये गावं में चारो ओर पड़ी ईट एस0 बी0 ए0 कम्पनी से खरीदी गई है। बिधान सभा चुनाव के मद्देजनर अचार सहिता लगने के बाद ब्लाक प्रशासन की देख रेख में समग्र गावं में आवासो का निर्माण कार्य तेजी से कराया जाना प्रश्न पैदा करता है। सूचना के आधर पर मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियो के सामने गावं के आवास पात्रो ने आवास निार्मण के प्रयोग में लाई जा रही पीला ईट दिखाते हुये कई प्रमाणो को उजार किया। 18 वाई 20 स्कवायर फिट में 2 लाख 75000 में निर्माण कराया जा रहा आवास में एस0बी0एस भट्टा की पीला ईट का ही प्रयोग नही हो रहा है बल्कि सफेद बालू और सीमेन्ट चालू लगता दिखाई पड़ा।
धन्युरा ग्राम निवासी बलबंत पुत्र खेमकरन,रामभजन पुत्र इन्द्र, गंगाराम पुत्र भोला, रामचन्द्र पुत्र मगंे व सुखराम पुत्र कलियान एंव रिषि पाल पुत्र ग्रन्द के निर्माणाधीन आवासो को देख कर सहज अन्दाजा लगाया जा सकता है कि उक्त निर्माण हो रहे आवासो में लगने वाला धन दो लाख 75000 प्रति आवास है भी या नही। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सरकार द्वारा आवास की प्रथम किस्त के रूप में एक लाख पैतिस हजार रूपये के चेक पर बैंक कर्मियो ंएव रोजगार सेकव तथा सचिव द्वारा पात्र का अगूठा लगवा कर पैसा निकाल लिया गया। इसका इंकार नही कि ब्लाक प्रशासन पात्रो को आवास बना कर दे रहा है लेकिन सबाल यह है कि लगभग 18 वाई 20 स्कायर फिट में घटिया सामिग्री और पीला एंव तलसा ईट के निर्माण होने वाला आवास मौजूदा स्थिति में क्या दो लाख 75000 हजार रूपये में ही बन कर तैयार हो हो रहा है जबकि उसको देखने भर से सामिग्री और लेबर सहित उसका निर्माण दो लाख का भी दिखाई नही दे रहा है। मीडिया द्वारा क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी सतीश कुमार ने रोजगार सेवक राजबहादुर के फोन नम्बर 9451180156 पर जानकारी लेने पर जबाब दिया कि अब्बल ईट लग रही है मौके पर जा कर देखिए। आवास का पैसा पात्र के खाते में आता है मै खाली देख रेख करता हूॅ और आपको तो ईट दिख रही होगी मै रोज मौके पर ही रहता हूॅ। अचार सहिता के समय तेजी से कराऐ जा रहे आवासो निर्माण में ब्लाक प्रशासन पात्रो को मूखर्् बनाने के साथ ही सरकारी धन का गोल माल करने पर मात्र इस लिये तुल गये कि अचार सिहता में इस प्रकार के कार्य में शासन प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही जल्द होन की उम्मदी नही है क्यूकि जिला प्रशासन बिधान सभा चुनाव की तैयारी में लगा है।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…