Categories: Crime

सुरक्षा कारण से अत्यंत जरुरी लोग ही रखेंगे असलहा, डीएम ने की समीक्षा

यशपाल सिंह/आजमगढ़
आज़मगढ़ : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में कराये जाने के उद्देश्य से तथा जनपद में आर्दश आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के लिए कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उन्होने सभी क्षेत्राधिकारी पुलिस एवं थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में चेकिंग का अभियान ठीक ढंग से चल रहा है लेकिन इस अभियान को और युद्ध स्तर पर चलाये जाने की आवश्यकता है। उन्होने जनपद में स्थित 25 थाना क्षेत्रों में असलहा जमा कराये जाने की समीक्षा में कहा कि सभी लाइसेन्सी असलहे जमा कराये जाये, जिनका जान-माल का वास्तव में खतरा हो उसी का लाइसेन्स जमा न कराया जाय। उन्होेने असलहा जमा कराये जाने के सम्बन्ध में कहा कि असलहा जमा कराने में पक्षपात नही होना चाहिए। उन्होने सभी थानाध्यक्षों से कहा कि अभी तक जितने भी जमा कराये गये है, वह बहुत ही कम है। कम से कम 75 से 80 प्रतिशत असलहा जमा होना आवश्यक है। उन्होने कहा कि लाइसेन्सी असलहा के जमा कराने के साथ ही साथ अवैध असलहे को भी पकड़ा जाय। उन्होने कहा कि जिनका वास्तव में असलहा रखना जरूरी हो उसके असलहे जमा न करें। उन्होने कहा कि असलहा जमा कराने में किसी की पैरवी पर विचार न करते हुए सभी राजनैतिक दलों के व अन्य लोगों के असलहे जमा कराये जाय। उन्होने जांच में अवैध शराब कम पाये जाने पर कहा कि गांव-गांव छानबीन करके अवैध शराब बनाने वालों के उपर कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि राजनैतिक दलों के लोगों को जितनी संख्या में सिक्योरिटी लगी t उतने लोग ही रहेगें इसके अलावा एक भी सिक्योर।
pnn24.in

Recent Posts

कासगंज मे महिला अधिवक्ता की हत्या के खिलाफ वाराणसी के अधिवक्ताओं ने जताया विरोध, डीएम को सौपा पत्रक

निलोफर बानो वाराणसी: कासगंज मे महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या का वाराणसी के अधिवक्ताओ…

7 hours ago

बिल्थरा रोड ब्लाक प्रमुख ने 39 निर्माण कार्यो का किया लोकार्पण

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया)। ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने गणेश चतुर्थी पर्व के मौके…

7 hours ago

हरियाणा भाजपा में जारी है इस्तीफे का दौर, पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्या ने दिया पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा

माही अंसारी डेस्क: हरियाणा के पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य ने शनिवार (7 सितंबर 2024)…

10 hours ago