अन्जनी राय/बलिया
बलिया : बैरिया तहसील क्षेत्र के रानीगंज बाजार व सुरेमनपुर में बिगत माह बुलडोजर चलने के बाद शुक्रवार को एन एच 31 तहसील मोड़ से देवराज भृह्म मोड़ तक बुलडोजर चला। उपजिलाधिकारी अरबिन्द कुमार व क्षेत्राधिकारी त्रयम्बक नाथ दुबे के नेतृत्व में सड़क के पटरियो को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
बताते चलें कि आये दिन कस्बा में अतिक्रमण की वजह से घण्टो जाम के झाम में लोग फंस जाते रहे है। जिसको एसडीएम व सीओ ने गम्भीरता से लिया है। कई दिनों पहले अतिक्रमण कारियों को चेतावनी दी गयी। इसके बाद चुना गिराया गया। नही माने जाने पर बुलडोजर का सहारा लेकर सड़क के पटरियो पर बने चबूतरा, दीवाल और गुमटियों को गिरा दिया गया। जिससे जाम से निजात तो मिलेगा, लेकिन दुकानदारों ने अपने दुकान के सामने पक्का निर्माण कर सेड भी लगा लिये थे। जिसको तोड़ने से दुकानदारों का काफी नुकसान भी हुआ है। इस दैरान देखने के लिये लगी भीड़ के कारण याता यात भी प्रभावित रहा। जहां आम लोग अतिक्रमण हटाने को जायज ठहरा रहे थे। वहीं दुकानदारो के मुँह से आह निकल रही थी। कारवाई में करीब 500 दुकानों के सामने का टीन सेड और एक हजार से अधिक बोर्ड तोड़ा गया। सैकड़ो गुमटियों को हटवा दिया गया। उक्त मौके पर तहसीलदार मिश्री लाल चौहान, नायब तहसीलदार शशिकांत मणि, एसआई राम दिनेश तिवारी के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही।