बसखारी, अम्बेडकरनगर। विगत पांच दिसम्बर से शुरू हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 233 प्रभावित किसानों के धरने को समाप्त करने के लिए प्रशासन व कार्यदायी संस्था की मिली भगत से कानूनी दांवपेच का खेल शुरू हो गया है।
धरना दे रहे किसानों को व किसान यूनियन के नेताओं को झूठे मुकदमे मे फसाने पर और यूनियन के जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार वर्मा को अज्ञात मोबाइल नंबर से मिली धमकी की तहरीर पर थाना अध्यक्ष के द्वारा जांच का विषय बताने पर मंगलवार को धरने में पहुंचे किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष अजय कुमार ब्रहमचारी और जीसान हैदर ने कड़ा विरोध किया। धरने को संबोधित करते हुए यूनियन के मंडल अध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन राष्ट्रीय राजमार्ग 233 से प्रभावित किसानों को मुकदमे मे उलझाना चाहता है। जब तक किसानों को उनका उचित मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक ये धरना अनवरत जारी रहेगा। शुकुल बाजार के निकट आहिरूपुर में चल रहे धरने पर मंडल अध्यक्ष अभय राज ब्रहमचारी के अलावा संगठन के जिला अध्यक्ष रंण जीत वर्मा उर्फ लल्लू वर्मा ,डॉक्टर बृजेश कुमार ,दीपक तिवारी, रेहान रजा, निजामुद्दीन ,रामनारायण, शिवनारायण, अवधेश निषाद, प्रधान देवी प्रसाद ,बख्शीश खान सहित सैकड़ों की संख्या में प्रभावित किसान मौजूद रहे तो वहीं भोजपुर में कार्यदाई संस्था के सामने अश्वनी कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के नेता धरने पर जमे हुए हैं।