Categories: Crime

लखीमपुर जिले को नई पहचान दिलाता माता मन्जेश्वरी देवी मझगई का मन्दिर

फारूख हुसैन/
लखीमपुर( खीरी)
पलिया तहसील के कस्बे मझगई में स्थित माता मन्जेश्वरी देवी मन्दिर का इतिहास बहुत पुराना है मान्यता है यहाँ पर माता जी का अवतार हुआ था यहाँ लोग मन्नत मागने आते है उनकी मन्नत पूरी भी होती है तब यहाँ लोग अपनी श्रद्धा के अनुरूप दान एवम् भण्डारा आदि कराते है नवरात्रि एवम् माता मनजेश्वरी देवी के जन्मदिवस के समय मंदिर में भारी भीड़ उमड़ती है  आपको बताते चले मझगई के एक क्षत्रिय परिवार में स्व मदारी सिंह व पवन कुमारी के कोख से जन्मी एक अद्भुत बालिका के रूप में हुआ ।

परिवार काफी गरीबी की हालत में होने के कारण बच्चों की पढ़ाई भी नही करवा पा रहा था परन्तु बडी बेटी मन्जू देवी जिद करके पढ़ने के लिये रोज स्कूल जाती थी कक्षा 8 की परीक्षा के समय एक बच्चे ने उनके ऊपर बेर का एक फल फेक दिया जिससे वह बहुत क्रोधित हुयी और तुरन्त स्कूल से वापस आ गयी और घर में भी सब उनका क्रोध देख कर भयभीत हो गए उसके बाद वह कभी स्कूल नही गयी और इस घटना के बाद वह  पूरे परिवार का भोजन अकेले ही कर जाया करती थी जिससे परिवार के लोग चिंतित होने लगे एक दिन वह बोली आज मुझे भर पेट भोजन करा दो आज के बाद मै भोजन नही करूंगी परिवार ने उनकी बात को गम्भीरता से नही लिया परन्तु उन्होंने भोजन करना सच में बन्द कर दिया और पूरा परिवार उन्हें दुबारा भोजन करने के लिए मना नही पाया  धीरे धीरे यह बात क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गयी लोग वहा जाकर लोग उन्हें देखने लगे कुछ दिंनो के बाद उन्होंने अन्न व जल दोनों ही त्याग दिए और लगभग 12 वर्ष तक बिना अन्न जल के जीवित रही
उसके उपरांत वहा क्षेत्र के लोगो ने पूजा पाठ  शुरू कर दिया और उनके कई चमत्कार लोगो के सामने आये और सभी की आस्था दिन प्रतिदिन बढ़ती चली गयी फिर क्षेत्र के लोगो के सहयोग से एक मन्दिर का निर्माण हुआ जो लगातार ख्याति प्राप्त करता गया आज लोग अपनी मन्नते लेकर आते है और उनकी मन्नते पूर्ण भी होती है जिससे भक्तो की संख्या और माँ मन्जेश्वरी देवी के उपासक आसपास के जिलो के साथ साथ पड़ोसी देश नेपाल में भी हजारो की संख्या में है जिनके सहयोग से इस मन्दिर की प्रमुख उपासक माता मन्जेश्वरी देवी की छोटी बहन  अंजू सिंह एक भव्य मन्दिर का निर्माण कार्य करवा रही है जो कि 4 मंजिला जापनी माडल के आधार पर हो रहा है
इस प्रकार का यह  एक सिर्फ अकेला मन्दिर होगा निचले तल में माता जी समाधि व मूर्ती द्वितीय तल में म्यूजियम तीसरे तल में देवी जी के द्वारा उपयोग किये गए वस्त्र व कपड़े सबसे ऊपर के हिस्से में बाल व उनके नाखून भक्तो के दर्शन हेतु रखे जायेगे इसके निर्माण में सहयोग करने वाले क्षेत्रीय लोग व अन्य प्रदेश जिलो व विदेश के लोग भी शामिल है मन्दिर निर्माण का कार्य अभी भी चल रहा है जो सभी  के सहयोग से जल्द पूर्ण हो जायेगा मन्दिर निर्माण में सहयोग करने वाले लोगों में भाजपा नेता गजेन्द्र सिंह पलिया नगर पालिका के अध्यक्ष के बी गुप्ता विनीत मनार प्रेम प्रकाश कुशवाहा अनीता यादव विधायक रोमी साहनी आलोक मिश्रा उदयवीर सिंह  श्यामकुमार गुप्ता दिनेश चौधरी अमेरिका की श्रीमती सुशीला गिरी शाहजहाँपुर के प्रमुख चिकित्सक परविंदर सिंह डॉ रवि मोहन काडमांडू से शारदा गिरी कनाडा बलजीत सिंह प्रेम शंकर रस्तोगी यज्ञ गिरी समेत तमाम सम्मानित क्षेत्रवासी व श्रद्धालु सम्मिलित है साल में प्रत्येक 12 जून को जन्मदिन के अवसर पर बहुत बढ़ा आयोजन जागरण व भंडारे के रूप में होता है जिसमे काफी बढ़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते है वही 26 जुलाई को उनकी पुण्यतिथि मनाई जाती है यह जानकारी मन्दिर की प्रमुख उपासक व कार्यकर्ती अंजू सिंह के द्वारा प्राप्त हुई है ।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

19 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago