आजमगढ़ जनपद में मतदाताओं विशेष कर महिला मतदाताओं को वोटिंग के लिए जागरूक करने के लिए बुधवार को पिंक रैली संचालित हुई। नगर के अग्रसेन महिला महाविद्यालय से निकलकर रैली कुंवर सिंह उद्यान पहुंचकर गोष्ठी के रूप परिवर्तित हो गई। रैली में महिलाओं, छात्राओं के हाथो में तख्तियां थी जिन पर घर-घर अलख जगायेंगे वोट डालने जायेंगे, वोट हमारा है अधिकार इसे ना करें बेकार आदि स्लोगनों से जागरूक किया गया। पिंक रैली में विभिन्न सामाजिक संगठनों की महिलाएओं, खिलाड़ियों व विद्यालयों की छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
पिंक रैली में कई महिलाओं ने जहां चुनाव आयोग के लोगों के प्रतीक साड़ियां पहन रखी थी वहीं ज्यादातर महिलाओं व छात्राओं ने पिंक कलर के कपड़े पहनकर सभी को जागरूक किया। स्वीप प्रभारी ऋतु सुहास ने बताया कि महिलाएं अपने मताधिकार के प्रति जागरूक हो और मतदान के दिन घर से अवश्य निकलकर मतदान करें। जिससे आधी आबादी अपनी शक्ति का परिचय करा सके। पिंक रैली में डीडीसी ऋतु सुहास एवं नारी शक्ति संस्थान की डा वंदना द्विवेदी, डा पूनम तिवारी, अनामिका सिंह पालीवाल ने जहां चुनाव आयोग के लोगों के प्रतीक साड़ियां पहन रखी थी वहीं तपस्या क्रियेटिव स्कूल के अभिषेक राय ने भी चुनाव के प्रतीक कुर्ता पहनकर सभी को जागरूक किया। डीडीसी ऋतु सुहास ने बताया कि महिलाएं अपने मताधिकार के प्रति जागरूक हो और मतदान के दिन घर से अवश्य निकलकर मतदान करें। जिससे आधी आबादी अपनी शक्ति का परिचय करा सके। इस दौरान विजय लक्ष्मी मिश्रा, नीलिमा श्रीवास्तव, अनीता सिंह, पूनम सिंह, डा लीना मिश्रा, अनीता द्विवेदी, बबीता जैसारिया, अनीता खंडेलिया, डा सचिता बनर्जी, डा नेहा दुबे आदि उपस्थित थी.