Categories: Crime

जन अधिकार मंच के तत्वावधान में जलालपुर विधानसभा के कटका बाजार में नुक्कड़ सभा का आयोजन

अनंत कुशवाह
चुनावी तैयारियों के संदर्भ में नूरपुर कलां और दिनकरपुर ग्राम सभाओं में जन संपर्क कार्यक्रम के बाद इस नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभा का संचालन विधानसभा अध्यक्ष तेज प्रताप निषाद जी ने किया। विधानसभा उपाध्यक्ष राम प्रकाश चौहान ने किसानों के मुद्दों की बखूबी जानकारी दी और बताया कि जन अधिकार मंच के सत्ता में आने के बाद कृषि को मनरेगा से जोड़ा जाएगा जिससे किसानों को मजदूर फ्री में उपलब्ध कराएं जाएंगे और मजदूरों की मजदूरी का भुगतान मनरेगा फंड से किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के फैजाबाद मंडल के प्रभारी बब्लू मौर्य ने पार्टी की नीतियों की विस्तार में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने आरक्षण (हिस्सेदारी) पर गहराई से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आबादी के अनुरूप आरक्षण (हिस्सेदारी) की लडाई  पार्टी के एजेंडे में सबसे ऊपर है। चुनाव  आरक्षण का मुद्दे पर ही लड़ा जाएगा। उन्होंने प्रश्न किया कि जब पिछड़े वर्गों की आबादी 60% है तो फिर 27%  आरक्षण क्यों ?
पार्टी के जलालपुर विधानसभा के प्रत्याशी प्रेम प्रकाश मौर्य ने चुनाव निशान कुप्पी ( कीप ) पर बटन दबाकर जिताने का आह्वान किया। इस नुक्कड़ सभा में जगदम्बा मौर्य , अंकुर गौड़ , संदीप प्रजापति , मसरे आलम , पिंटू मौर्य  , उमेश , अशोक मानिकचंद निषाद आदि मौजूद रहे । सभा का आयोजन सुनील मौर्य ने किया ।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

16 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

18 hours ago