Categories: Crime

आपस मे भिड़े – कोटेदार और प्रधान

यशपाल सिंह
आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र के शाहडीह गांव में रविवार की सुबह 9 बजे राशन बांटने के विवाद में प्रधान के देवर व कोटेदार आपस में भिड़ गए और जमकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई। घटना की सूचना पर पहुंची रौनापार पुलिस प्रधान के देवर व कोटेदार को थाने ले आई। घटना की सूचना पर गांव और आसपास के लगभग सैकड़ों लोग रौनापार थाने पर पहुंचे और प्रधान और कोटेदार को छोड़ने का दबाव बनाने लगे। जिससे नाराज पुलिस ने समर्थकों पर जमकर लाठी भाजी जिस से आधा दर्जन से ऊपर लोग घायल हो गए। शाहडीह गांव में भीमसेन पुत्र राम अवध यादव कोटे की दुकान चलाते हैं। रविवार की सुबह कोटेदार राशन बांट रहा था वहीं गांव की प्रधान सुशीला देवी पत्नी चंद्रशेखर का देवर धर्मेंद्र याद 30 पुत्र लहरु यादव अपने समर्थकों के साथ कोटेदार के यहां पहुंचकर और ज्यादा राशन देने के लिए कहा। कोटेदार द्वारा कहा गया कि जिसका सूची में नाम है उसी को राशन देंगे। इस बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी और देखते देखते ही मारपीट हो गई। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी कोटेदार भीमसेन 50 पुत्र राम अवध व प्रधान सुशीला के देवर धर्मेंद्र 30 पुत्र लहरू यादव को थाने ले आई। घटना की सूचना पर दोनों पक्ष के समर्थक थाने पर पहुंच गए। इससे नाराज पुलिस ने समर्थकों पर लाठीचार्ज कर दिया जिसमें राम जन्म 26, नारद 30, प्रकाश 30, बीरबल 32, रामटहल 40, धर्मेंद्र नन 25, राम जन्म 27, मार्च 35, नारद राजबहादुर 42, इंद्रावती 38, अनीता 25, सुनीता प्रेमचंद 38, महेंद्र 45, राजबहादुर 42, गुड्डी 23 व किशनी 27 घायल हो गये। इस दौरान ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए थाने के सामने जाम भी लगा दिया था और जमकर नारेबाजी पुलिस के खिलाफ किया हालांकि बाद में अपने घर को चले गए। एसओ सुरेश कुमार ने कहा कि राशन बाटने में कोटेदार और प्रधान से विवाद हुआ था हमने दोनों पक्षो से चार को शांतिभंग में कार्यवाही कर गिरफ्तार किया।
pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

14 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

14 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

15 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago