Categories: Crime

आपस मे भिड़े – कोटेदार और प्रधान

यशपाल सिंह
आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र के शाहडीह गांव में रविवार की सुबह 9 बजे राशन बांटने के विवाद में प्रधान के देवर व कोटेदार आपस में भिड़ गए और जमकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई। घटना की सूचना पर पहुंची रौनापार पुलिस प्रधान के देवर व कोटेदार को थाने ले आई। घटना की सूचना पर गांव और आसपास के लगभग सैकड़ों लोग रौनापार थाने पर पहुंचे और प्रधान और कोटेदार को छोड़ने का दबाव बनाने लगे। जिससे नाराज पुलिस ने समर्थकों पर जमकर लाठी भाजी जिस से आधा दर्जन से ऊपर लोग घायल हो गए। शाहडीह गांव में भीमसेन पुत्र राम अवध यादव कोटे की दुकान चलाते हैं। रविवार की सुबह कोटेदार राशन बांट रहा था वहीं गांव की प्रधान सुशीला देवी पत्नी चंद्रशेखर का देवर धर्मेंद्र याद 30 पुत्र लहरु यादव अपने समर्थकों के साथ कोटेदार के यहां पहुंचकर और ज्यादा राशन देने के लिए कहा। कोटेदार द्वारा कहा गया कि जिसका सूची में नाम है उसी को राशन देंगे। इस बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी और देखते देखते ही मारपीट हो गई। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी कोटेदार भीमसेन 50 पुत्र राम अवध व प्रधान सुशीला के देवर धर्मेंद्र 30 पुत्र लहरू यादव को थाने ले आई। घटना की सूचना पर दोनों पक्ष के समर्थक थाने पर पहुंच गए। इससे नाराज पुलिस ने समर्थकों पर लाठीचार्ज कर दिया जिसमें राम जन्म 26, नारद 30, प्रकाश 30, बीरबल 32, रामटहल 40, धर्मेंद्र नन 25, राम जन्म 27, मार्च 35, नारद राजबहादुर 42, इंद्रावती 38, अनीता 25, सुनीता प्रेमचंद 38, महेंद्र 45, राजबहादुर 42, गुड्डी 23 व किशनी 27 घायल हो गये। इस दौरान ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए थाने के सामने जाम भी लगा दिया था और जमकर नारेबाजी पुलिस के खिलाफ किया हालांकि बाद में अपने घर को चले गए। एसओ सुरेश कुमार ने कहा कि राशन बाटने में कोटेदार और प्रधान से विवाद हुआ था हमने दोनों पक्षो से चार को शांतिभंग में कार्यवाही कर गिरफ्तार किया।
pnn24.in

Recent Posts

एआईएमआईएम के प्रतिनिधियों ने दिया नरसिम्हानन्द के खिलाफ कमिश्नर को ज्ञापन, बोले ओवैसी ‘नरसिम्हानन्द की ज़मानत खारिज हो’

शफी उस्मानी वाराणसी: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के आह्वाहन पर आज वाराणसी में पार्टी कार्यकर्ताओं…

7 hours ago

हिजबुल्लाह प्रमुख नसरुल्लाह के याद में हुआ शिया जामा मस्जिद में जलसा, बोले मौलाना जफ़र-उल-हुसैनी ‘नसरुल्लाह आतंकी नही बल्कि शहीद है’

माही अंसारी वाराणसी: मरकज़ी शिया जामा मस्जिद, दारानगर में दफ़्तर इमामे जुमा, बनारस का आह्वाहन…

7 hours ago

काशी विद्यापीठ: छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों और चीफ प्रॉक्टर के बीच तीखी बहस, मची खलबली

अनुपम राज वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर शनिवार…

7 hours ago