Categories: Crime

तीन दिवसीय पंक्षी सहायता केम्प में आये 419 घायल पंक्षी

अब्दुल रज्जाक
जयपुर. पंक्षी चिकित्सालय द्वारा संचालित तीन दिवसीय पंक्षी सहायता अभियान का समापन हुआ ।विगत तीन दिनों में 419 घायल पंक्षी केम्पो के माध्यम से प्राप्त हुये। ज्ञात रहे की 13,14 व् 15 जनवरी को राजस्थान जन मंच पंक्षी चिकित्सालय द्वारा जयपुर के अलग अलग क्षेत्रो में 19 पंक्षी सहायता केम्प स्थापित किये गए ।प्रत्येक केम्प में चिकित्सक व् वॉलेन्टियरस द्वारा घायल पंक्षियों का संकलन व् चिकित्सा की गई  तथा चिकित्सालय द्वारा छ:एम्बुलेंस की व्यवस्था घायल पक्षियों के संकलन हेतु की गयी ।पक्षी चिकित्सालय के संचालक कमल लोचन ने बताया की अभियान के पहले दिन 13 जनवरी 48 घायल पक्षी प्राप्त हुए ।जबकि मकर संक्रांति को 227 एंवम 15 जनवरी को 144 घायल पक्षी चिकित्सा हेतु विभिन्न केन्द्रो के माध्यम से पक्षी चिकित्सालय में प्राप्त हुए ।कमल लोचन ने बताया की अधिक घायल व् अत्यधिक खून बहने के कारण कुछ पक्षीयों की मृत्यु हो गयी ।शेष पक्षियों को चिकित्सा के लिए स्थाई वार्डो में शिफ्ट कर दिया गया ।घायल पक्षियों की स्थिति के आधार पर उन्हें खुराक दी जा रही है ।चिकित्सकों की देखरेख में चिकित्सा की जा रही है ।जो पक्षी ज्यादा ही घायल हे उन्हें विशेष देखरेख में अलग वार्डो में रखा गया है ।जहाँ दोनों समय उनका इलाज किया जा रहा है ।समयनुसार उनके स्वस्थ होने की स्थिति के आधार पर उन्हें भी नियमित क्रम में छोड दिया जायेगा ।अभी तक लगभग 150 पक्षियों को चिकित्सा उपरांत छोड़ा जा चूका है ।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

4 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

6 hours ago