Categories: Crime

भारी मात्रा में प्रतिबन्धित पशुओं की खाल बरामद।

इमरान सागर
कटरा मीरानपुर,शाजहाॅपुरः-कटरा पुलिस ने सुबी नेशनल हाईवें 24 स्थित हुलास नगरा रेलवे फाटक पर प्रतिबन्धित पशुओ की खाल ले जा रहे वाहन को दबोच लिया। पुलिस द्वारा पीछे करने की जानकारी मिलते ही दो आरोपी मौके से फरार हो गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि पशु तस्करो द्वारा भारी मात्रा में चैपहिया भारी वाहन में प्रतिबन्धित पशुओं की खाल रामपुर से कानपुर ले जाई जा रही है।अलर्ट दरोगा राजकुमार ने अपनी टीम के साथ हुास नगरा रेलवे फाटक के पास चैंकिग के दौरान वाहन संख्या एच0आर0 46 बी0-0787 में पशुओं की 400 खालें बरामद हई जिसमें चालक कोई भी दस्ताबेज प्रस्तुत नही कर सका। मौके पर आसिफ पुत्र साबिरखान  मोहल्ला गुर्जर टोला थाना गंज रामपुर तथा इम्तियाज पुत्र अखलाक मोहल्ला अजीत नगर थाना सिविल लाईन रामपुर, को पकड़ लिया। पशु चिकित्सक जांच कराने पर प्रामणित हो गया कि उक्त बरामद खाल गौवंशीय पशु की ही खाले हैं। पुलिस उक्त दोनो आरापियों को के चंगुल से 400 खाले जब्त कर गोवध अधिनियम की धारा 3/4 में मुकदमा पर्जीकृत कर जेल भेज दिया जबकि दो आरोपी मौके का फायदा उठा कर फरार हो गये।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

2 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

5 hours ago