(जावेद अंसारी)
वाराणसी। न्याय दो “ठेला पटरी” व्यवसायी समिति के सचिव प्रमोद निगम के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 19/01/017 को संघ एवं आक्रोशित जनता ने धरना दिया, गिरफ्तारी को लेकर 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, जिसका समय अवधि 20/01/017 को दोपहर 1:00 बजे खत्म हो गया, जिसके बाद फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति से सुनिश्चित कालीन प्रतिदिन 2 घंटे धलना देने का निर्णय लिया,
जिसका समय प्रतिदिन अपराह 1:00 से तीन बजे तक चलेगा, अनन्त आज क्रमिक अनशन का तिसरा दिन है, फेरी पटरी ठेला व्यवसायी ममिति से सम्बंध जवाहर मार्केट इंगलिश्या लाईन, कैंट स्टेशन पटरी ठेला व्यवसायी समिति तथा जवाहर लाल नेहरू व्यवसायिक केंद्र इंगलिश्या लाईन के संयुक्त तत्वावधान में धरना जारी रहा, धरने कि अध्यक्षता कैंट पटरी व्यवसायी संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता नखडू सोनकर ने किया, संचालन श्रीषीनरायन ने किया, धरने में पिंडारा के विधायक अजय राय शामिल हुए, तथा उन्होंने धरने का समर्थन किया, उन्होने कहा इस अंदोलन को अंतीम मुकाम तक ले जाएंगे, यह हत्या कानून-व्यवस्था के प्रति जनविश्वास को तोड़ने वाली घटना है, अत: प्रशासन को मुस्तैद एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को कड़ा दंड दिलाने की पहल करनी चाहिये, इसी कड़ी में कांग्रेस नेता शैलेंद्र सिंह ने कहा कि जबतक न्याय नही मिल जाता यह क्रमिक धरना चलता रहेगा,
ये थे धरने पर मौजूद,
राजेंद्र प्रसाद सिंह, स्वतंत्र बहादुर सिंह, राजपति यादव, अशीष गुप्ता, रोशन अग्रहरी, मनोज गुप्ता, अनिल सोनकर, सुनील कुमार सोनकर, बाके लाल, मनोज अग्रहरी, संजय सोनकर, वकील सोनकर, नूर मोहम्मद आदि लोग उपस्थित थे।