अनंत कुशवाहा
संवाददाता। अंबेडकरनगर
सडकों पुलों को जो बसपा के लोग 18 वर्षो से नहीं देखने का काम किए मैने उसे अपनी वरियता के आधार पर पहले काम करने की कोशिश किया। हर बैठकों में आप सभी का अशिर्वाद मिल रहा है। काफी संख्या में आप सकी उपस्थिति उस बात की मानक है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार बनान निश्चित है। राममूर्ति वर्मा बसपा को माफियाओं की पार्टी तथा भ्रष्टाचार की जननी बताते हुए कहा कि यहां का विधायक जनता का शोषण करके सिर्फ अपना विकास किया है अपनी जाति कौम के उत्थान के लिउ कभी प्रयास नहीं किया। युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 17 अतिपिछडों को उठाने के लिए प्रयासरत है। यह सन् 2017 की लडाई तो है किन्तु 2019 का रास्ता सज्ञफ करेगा। भाजपा नकलची तथा उन्वाद एवं फासिस्अ है झूठ फरेब का सहारा लेकर किसी विशेष जाति धर्म के खिलाफ बढ बोली बोल कर सत्ता में आना चाहती है जो उद्योग पतियों की हितैषी तथा मदतगार है। गरीब किसान छात्र नौजवान छोटे व्यापारी की अनदेखी करते आ रही है। आप बसपा भाजपा से दूरी रखकर समाजवादी र्पार्टी की सरकार बनाने का काम करें जिससे अधूरी पडी जरूरत के कार्यो को पूरा किया जाए। कल विधानसभा अकबरपुर का कार्यकर्ता सम्मेलन बुलायी गयी है दोस्तपुर रोड शहजादपुर में अधिक से अधिक लोगों को आने का आहवान किया। बैठक मो कलाम, विधानचन्द्र चैधरी, मेहदी हसन कुरैशी, अब्दुल, गुलाम हुसैन, हाजी नसीम खां, सिराजुद्दीन आदि सैकडों कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…