Categories: Crime

जब तक लोग मुलायम सिंह के साथ थे तो दागी थे अब अखिलेश यादव के साथ जाकर बेदाग कैसे हो गए – अमर सिंह

जावेद अंसारी
समाजवादी पार्टी (सपा) अंतर्कलह में बार बार पार्टी महासचिव और राज्यसभा सांसद अमर सिंह का नाम बीच में आ रहा है, इस बीच आज अमर सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुवे बिना नाम लिए अंसारी बंधुओ और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर शब्दों के तीर छोड़े. अमर सिंह ने कहा कि सपा के विधायक और सांसद जब तक मुलायम सिंह यादव के साथ थे, तब तक वे दागी थे. इन्हीं लोगों ने जब खेमा बदल लिया तो वे पाक साफ हो गए. ये बेहद अजीब तर्क है. उन्होंने कहा कि अंसारी बंधु जैसे दागी लोग अखिलेश खेमे में जाकर बेदाग हो गए। अमर सिंह के अपने वक्तव्य में मुलायम-अखिलेश के समझौते की दुआ करते हुवे कहा कि वे पिछले दरवाजे की राजनीति नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि वे कभी भी अखिलेश यादव के रास्ते का रोड़ा नहीं बने. मुलायम और अखिलेश खेमे के अलग-अलग चुनाव लड़ने के सवाल पर अमर ने कहा, मुझे ये समझ में नहीं आता भला कोई अपनों से कैसे लड़ सकता है. मैं दिल से चाहता हूं कि पिता-पुत्र एक हो जाएं।
खुद को मुलायमवादी कहने वाले अमर सिंह ने कहाकि मैं अखिलेश के नए साधक को मुबारक बाद देता हूं।मालूम हो कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार आरोप लगाते रहे हैं कि अमर सिंह के चलते ही चाचा शिवपाल सिंह यादव और पिता मुलायम सिंह यादव से उनका मनमुटाव हुआ है. सपा अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के दो गुटों में बंट गया है. अखिलेश लगातार मुलायम सिंह यादव से अमर सिंह को पार्टी से निकालने की मांग कर रहे हैं।
उधर, सपा में मची घमासान का अंत हो सकता है. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव सुलह के बहुत करीब हैं। बताया जा रहा है कि अखिलेश द्वारा रखी गई सुलह की एक शर्त को मानते हुए अमर सिंह आज इस्तीफा दे सकते हैं। इतना ही नहीं शिवपाल यादव इस्तीफा दे सकते हैं।
बता दें कि बुधवार से शुरू हुई कई राउंड की बैठकों के बेनतीजा होने के बाद गुरुवार देर रात तक मुलायम के शिवपाल, नारद राय समेत कई वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई. यह भी कहा जा रहा था कि अखिलेश और आजम भी पहुंच सकते हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. हालांकि मुलायम के भाई और सांसद धर्मेन्द्र यादव के पिता अभयराम ने भी मुलायम से मुलाकात की थी. जिसके बाद एमएलसी आशु मलिक ने कहा था कि गुड न्यूज़ आ सकती है।
उसके बाद शुक्रवार सुबह एक बार फिर से सुलह की प्रक्रिया शुरू हुई. शिवपाल यादव अखिलेश से मिलने पहुंचे.अखिलेश से मुलाकात करने के बाद शिवपाल मुलायम सिंह के आवास पहुंचे हैं जहां मंत्री गायत्री प्रजापति भी मौजूद हैं। अंदरखाने से मिल रही ख़बरों के मुताबिक अमर सिंह इस्तीफा दे सकते हैं. जिसे सुलह की ओर एक बड़ा कदम बताया जा रहा है. फिलहाल बैठकों का दौर जारी है और शाम तक कुछ ठोस नतीजे के आने की उम्मीद है।
pnn24.in

Recent Posts

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

18 mins ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

4 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

4 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 day ago