बीते दिन रविवार की दोपहर में चुनाव को लेकर हो रहे शोषण, अभद्रता, हमले व गाली गलौच के मामलो को लेकर जनपद भर के पत्रकारों ने सयुक्त रूप से एक बैठक आयोजित की। जिसमे जनपद भर के अलग अलग क्षेत्रों से पत्रकार एकत्रित हुए। इस बैठक का आयोजन लखीमपुर खीरी के विलोबी हॉल के सामने पंजाबी रसोइयां के हॉल में सम्पन्न हुआ।
जिसका अध्यक्षता पत्रकार एकता मंच के संचालक संजीत सिंह सनी के द्वारा की गई। सर्वप्रथम उन्होंने सभी दूर दराज से आये हुए पत्रकारों का समय देने के लिए धन्यवाद दिया। तत्पश्चात सभी पत्रकारों से चुनाव के दौरान हो रही परेशानियों के बारे में सभी से एक एक कर जाना व उसका उपाय भी सुलझाया गया। सभी समस्यायों के जानते हुए संजीत सिंह सनी पत्रकार एकता परिवार को एक सूत्र में बंध कर एक दूसरे के सुख व दुःख में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि हमारा परिवार दिनों दिन कमजोर व टूटता जा रहा है जिसका पूरा फायदा अन्य विभाग व दबंग प्रवर्ति किस्म के लोग भरपूर उठा रहे है। जिससे हमारे ही परिवार के सदस्य का हनन होता है। और दबंग हावी हो कर शोषण करने से नही चूकते। अत: हम सभी पत्रकार परिवार भाइयों को आपस में दिली प्रेम व एकता बरकरार रखना होगा ताकि हमारी एकता के चलते विरोधी हमारे परिवार के सदस्यों से हनन या अभद्रता करने से पूर्व 100 बार अवश्य सोचेंगे। तथा निवेदन करते हुए कहाँ की सभी आपसी एकता को अवश्य बरकरार रखे। ताकि पत्रकारों के साथ हो रहे अत्याचारों व शोषण को बंद किया जा सके। मीटिंग में बंडा जनपद शाहजहांपुर के पत्रकार सुमित दीक्षित के साथ पुलिस सिपाही द्वारा की गई अभद्रता वाले मामले की घोर निंदा की गई। वही जनपद अयोध्या में एक न्याय तहसीलदार द्वारा पत्रकार से शोषण व फर्जी केस में फसाये जाने की साजिश की भी कड़े शब्दों में निंदा की गई। व न्याय न मिलने पर पत्रकार एकता मंच एक व्यापक आंदोलन करेगा। बैठक में संजीत सिंह सनी, शानू खान, मनोज मिश्रा, विशाल भारद्वाज, जसप्रीत सिंह, होलीराम, नरोत्तम लाल, अरविन्द कटियार, अखिलेश शुक्ला, अखिलेश सिंह, अमित सक्सेना, विनय गौतम, अनेग पाल, मोहित शुक्ला , क्रिश कुमार, बीरेंद्र शुक्ला, अनिल राठौर, अनूप राठौर, रामचंद्र मंगलेश, योगेश अवस्थी, शिव गुप्ता, लालता प्रसाद राठौर आदि पत्रकार सम्मलित रहे।