Categories: Crime

मुझको अंग्रेजी नहीं आती है, आयोग मुझको हिंदी में नोटिस दे- साक्षी महाराज

समीर मिश्रा.
लखनऊ. अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर भाजपा के सांसद साक्षी महाराज इस बार अपने विवादित बयानों के कारण चुनाव आयोग के निशाने पर है. इसके बावजूद भी चुनाव आयोग पर ही साक्षी महाराज ने कटाक्ष करते हुवे कहा है कि मुझको अंग्रेजी नहीं आती है चुनाव आयोग मुझको हिंदी में नोटिस भेजे. दरअसर चुनाव आयोग साक्षी महाराज को पहले ही विवादित बयान देने के मामले में तलब कर उनका जवाब मांग चुका है। इसके लिए आयोग ने साक्षी को एक नोटिस भेजा है। लेकिन साक्षी महाराज ने यह कहते हुए चुनाव आयोग की चुटकी ले ली कि उन्हें अंग्रेजी नहीं आती, इसलिए आयोग उनको हिंदी में नोटिस भेजे।

घटनाक्रम कुछ इस प्रकार है कि मेरठ में आचार संहिता लगने के बाद साक्षी महाराज विवादित बयान देकर फंस गए है। इस पर उन्हें चुनाव आयोग ने तलब किया था। इस प्रकरण में आज बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी समुदाय की भावनाओं को चोट पहुंचाने का नहीं था। उन्होंने दावा किया, उन्होंने अपने बयान में किसी भी समुदाय का नाम नहीं लिया था। वह तो बस बढ़ती आबादी पर अपनी चिंता और प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे थे। वहीं उन्होंने कहा कि उन्हें अंग्रेजी नहीं आती, तो आयोग उन्हें हिन्दी में नोटिस भेजे। विदित हो कि आयोग ने आज नोटिस जारी इस मामले में जवाब देने के लिए 11 जनवरी तक साक्षी महाराज को जवाब देने का वक्त दिया है।
हुआ कुछ इस प्रकार कि मेरठ के शनिधाम मंदिर में एक संत समागम का आयोजन किया गया था। इसमें उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज भी पहुंचे थे। उन्होंने यहां अपने वक्तव्य में कहा था कि हिंदू घटा तो देश बटा। साथ ही प्रदेश की बढ़ती जनसंख्या पर टिपणी करते हुए कहा कि इसका जिम्मेदार हिंदू नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके जिम्मेदार वो है, जो 4 बीवी रखकर 40 बच्चे पैदा करते हैं, वहीं उन्होंने तीन तलाक के मुद्दे पर भी टिप्पणी की थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने डीएम से मामले पर रिपोर्ट मांगी। त्वरित कार्रवाई करते हुए, डीएम ने एडीएम को जांच के आदेश दिए। इसके बाद एडीएम की शिकायत पर सदर थाने में सांसद साक्षी महाराज पर केस दर्ज किया गया।
pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

13 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

13 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

14 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

14 hours ago