Categories: Crime

JNU के नजीब की बरामदगी के लिये AMU प्रेसिडेंट ने किया प्रोटेस्ट कैंडल मार्च

नूर आलम वारसी

बहराइच : मुस्लिम समाज से बड़ा कोई भी देश भक्त नही है और इसीलिये हमने भी अपना प्रोटेस्ट राष्ट्र गान से शुरू किया है ये बात अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रेसिडेंट  फैज़ुल हसन ने अपने स्वागत में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बहराइच भले ही मेरा अपना घर है लेकिन मैं यहां अपनी उस ऐलान की मद्दे नजर आया हूँ जिसके तहत हमने जे एन यू के गायब छात्र नजीब अहमद को ढूंढने के लिए सरकार को चुनौती दी थी कि जब तक नजीब नही मिल जाता हम और हमारे साथी उस बेसहारा माँ के लिए प्रोटेस्ट करेंगे।
फैज़ुल हसन ने कहा कि इसके लिए 3 तारीख को हमारा बहराइच में प्रोटेस्ट हो रहा है और 6 तारीख को लखनऊ में फिर ये सिलसिला पुरे प्रदेश से लेकर देश भर में चलाया जायेगा।उन्होंने नजीब के गायब होकर न बरामद होने के मसले पर प्रदेश सरकार को कटघरे में लेते हुए कहा कि नजीब भले ही दिल्ली से गायब हुआ हो लेकिन वह यू पी का बाशिंदा था और इस लिहाज से यहां के सी एम की भी जिम्मेदारी बनती है।
उन्होंने इसी क्रम में अलीगढ़ में रेल रोको आंदोलन के दौरान अलीगढ़ के शान्ति पूर्वक प्रदर्शन करने वाले छात्रों पर यू पी पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक की गयी लाठी चार्ज की भी निन्दा की।
इसके अलावा उन्होंने बहराइच की अशिक्षा को गम्भीर समस्या बताते हुए यहां के लोगों को अपने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने की आवश्यकता पर जहां जोर दिया वही स्थानीय नेताओं पर भी कटाक्ष किया कि उनकी उदासीनता से ये इलाका शिक्षा के लिहाज से प्रदेश में काफी पिछड़ा हुआ रह गया है।
आयोजित कार्यक्रम  पूर्व छात्र अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अलावा स्थानीय छात्र गण के सहयोग से नगर पॉलिका सभागार में आयोजित हुआ जिसकी सदारत नगर पॉलिका अध्यक्ष हाजी मो0 रेहान खान ने की और कार्यक्रम का संचालन शफात अली ने किया।
इस समारोह को संभल से आये छात्र नेता चौ0 मुदब्बिर अली,मो0अनस,ज़ीशान वारसी,यासर सिद्दीकी,सुहेल युसूफ सिद्दीकी ,बच्चे भारती,शफीक अहमद वगैरह ने भी की जबकि इस कार्यक्रम से पहले नगर पालिका चेयरमैन हाजी रेहान खान द्वारा अपने सैकड़ों साथियों के साथ घण्टाघर चैराहे पर भी फूल माला पहना कर शानदार स्वागत किया गया।इसके बाद स्थानीय मुस्लीम सियासी बेदारी फोरम के बैनर तले घण्टा घर से एक प्रोटेस्ट मार्च भी निकाला गया जो नजीब के गुमशुदगी पर गुस्से का इजहार करते हुए उसे वापस कराने की मांग करते हुए एक ज्ञापन प्रस्तुत कर खत्म किया गया।ये मार्च घण्टा घर से गुरुद्वारा चौराहे तक लाया गया जिसका नेतृत्व फैज़ुल हसन ने किया ।
pnn24.in

Recent Posts

संभल पर बोले अखिलेश यादव ‘हजारो बेकसूरों को झूठे मुक़दमे में फंसाया गया है’

शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

5 mins ago

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

18 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

19 hours ago