संवाददाता। जलालपुर, अंबेडकरनगर
भारतीय समाज पार्टी पूर्वांचल राज्य बनाये जाने की पक्षधर है। अन्य पार्टी की सरकारों ने मतदाताओं को धोखा देकर मात्र वोट प्राप्त करने का कार्य किया। मतदाताओं की सुख सुविधा व अधिकारों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। अब चुनाव के समय सभी पार्टियां झूठे वादे कर रही है, और आश्वासन दे रही है। भारतीय समाज पार्टी की सरकार बनने पर पार्टी के घोषणापत्र को लागू किया जायेगा।
उक्त बाते पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख सचिव अरविंद राजभर ने पार्टी की साइकिल जनचेतना रैली के समापन अवसर पर रामलीला मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा। उन्होने कहा कि पार्टी पूर्वांचल राज्य बनाने, मतदाता पंेशन लागू करने, प्राथमिक स्तर से लेकर स्नातकोत्तर स्तर तक तकनीकी शिक्षा अनिवार्य करने तथा आर्थिक स्तर पर आरक्षण लागू करने की पक्षधर है। पार्टी की सरकार बनने पर इन सभी विन्दुओं को लागू किया जायेगा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र राजभर ने कहा कि आजादी के इतने दिन बाद भी राजभर आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक स्तर पर पीछे है। इसका कारण संगठन का अभाव है। इसलिए अपने हक के लिए एक जुट होना पडे़गा। सभा की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष पतिराम राजभर व संचालन संजय राजभर ने किया। सभा को शक्ति सिंह, रामचरन राजभर, अवधेश प्रताप सिंह, जगदीश सिंह, विजय गौड़, कमलेश राजभर, वंशीलाल, कांता प्रसाद, विमला, लक्ष्मी, हरेन्द्र, फूलचन्द आदि ने भी संबोधित किया।