इमरान सागर
तिलहर,शाहजहाॅपुरः- अचार सहिंता लगी होने का भरपूर फायदा उठाते हुये लकड़ी माफियाओं ने मौका देख कर बन विभाग की मदद से क्षेत्र में एक फिर हरे भरे वृक्षे को अपना निशाना बना कर उन पर आरा चला दिया।
रेल पटरी किनारे क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में लकड़ी माफियाओं ने आम के हरे भरे वृक्षो को खुलेआम काट डाला। बन विभाग को जानकारी होने के बाद भी लकड़ी माफिया अपने पूर्ण हौसले के साथ लेबर से काम कराते नजर आऐ जिसके चलते बन विभाग की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। बताते चलें कि ग्राम फिरोजापुर रेलवे फाटक के किनारे आम के हरे भरे मजबूत फल एवं छाया दार आम के वृक्षो का बाग लकड़ी माफियाओं की नजर में काफी पहले से है। अचार सहिता लगने का इन्तजार देखने के बाद भरपूर फायदा उठाते हुये कि प्रशासनिक अधिकरी चुनाव तैयारियों में व्यस्त है और उन्होने ने आम के हरे भरे वृक्षे को अपना निशाना बना कर उन पर आरा चला दिया। बेखौफ हो लकड़ी को गाड़ियों में लोडिगं करने वाले लकड कट्टे पुलिस और बन विभाग की मिली भगत के चलते बुलन्द हौसलो के बल पर अपना माल आरा मशीनो पर ले जा रहे हैं। सूत्र बताते है कि उक्त क्षेत्र में आम और शीशम के कीमती अभी कई कटान बाकी है जो कि अचार संहिता लगी होने पर काट कर मोटी कमाई का जरिया बनने वाले हैं लकड़ा माफियाओं के लिये।