अनंत कुशवाहा
अंबेडकरनगर। अलीगंज पुलिस ने बीती रात आजमगढ़ के शातिर अपराधी मोनू सिंह को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल किया है।पुलिस ने इस अपराधी के पास से पिस्टल व जिंदा कारतूस भी बरामद किए जाने का दावा किया है। पुलिस की माने तो इस गिरफ्तारी से जल्द ही बड़ा खुलासा किए जाने की सम्भावना है।
पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को वारंटी व मसरूफ अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए दबिश व चेकिंग का सख्त आदेश जारी कर रखा है। इसी कड़ी में अलीगंज थाना के प्रभारी मनोज कुमार पन्त सहित दारोगा सूबे चन्द यादव हमराही रमाशंकर यादव के साथ सम्हारिया मोड़ पर चेकिंग अभियान चला रहे थे ।इसी दौरान अचानक आये एक मोटर साईकिल सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया जिस पर वह भागने की कोशिश करने लगा। इस पर पुलिस ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया। उसकी पहचान आजमगढ़ के शातिर अपराधी सत्यम सिंह उर्फ मोनू पुत्र सतीश सिंह निवासी बहलोल पुर थाना मेहनाजपुर के रूप में हुई ।उसके कब्जे से एक पिस्टल 7ण्65 बोर व एक मैगजीन व दो जिन्दा कारतूस 7ण्65 बोर भी बरामद किया गया। सूत्रों के अनुसार पुलिस पूँछ तांछ में उसने पुलिस को काफी सुराग दिए हैं जिसके अन्तर्गत कई स्थानों से असलहों का जखीरा बरामद हो सकता है। पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस ने टीम गठित कर आजमगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में दबिश देने के लिए रवाना कर दिया है।