(बलिया)- रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के पकवाइनार स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण7 संस्थान के कंप्यूटर कक्ष का ताला तोड़कर सोमवार की रात चोरों ने लाखों रुपए के सामान उड़ा दिया मंगलवार के दिन चौकीदार की सूचना पर विद्यालय के प्राचार्य ने रसड़ा कोतवाली में अज्ञात चोरों के विरूद्ध तहरीर दे दिया
कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई यह वाक्या उस समय हुआ कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के पकवाइनार स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के कंप्यूटर कक्ष का ताला तोड़कर उसमें रखें लाखों रुपये के समान एच पी कंपनी के डेस्कटॉप सीपीयू दो पीस, मानीटर दो पीस, इंटेक्स कंपनी की यू पी एस दो पीस इनवर्टर की बैटरी दो पीस इनवर्टर एक पीस सेलेस्टा बायोमैट्रिक मशीन एक पीस डी लिंक ब्राडबैंड मॉडल एक पीस एच पी प्रिंटर एक पीस लेजर जेट प्रिंटर एक पीस कैनन स्केनर एक पीस दो स्पीकर सीपीयू नया असेम्ब ब्रांड इमेज का लाखों के सामान चोरों ने कम्प्यूटर कक्ष के दरवाजे का ताला तोड़कर लाखों का सामान उड़ाया मंगलवार की सुबह चौकीदार विजय बहादुर सिंह ने देखा कि कम्प्यूटर कक्ष के ताला टूटा है सब सामान बिखरे पड़े हैं इसकी जानकारी तुरंत मोबाइल से विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर कुबेर सिंह को दिया कुबेर सिंह ने मौके पर पहुंचकर सामान देखने के बाद रसड़ा कोतवाली में अज्ञात चोरों के विरूद्ध तहरीर दे दिया रसड़ा कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कर छानबीन में जुट गई।
जहा दूसरी ओर बगल के विद्यालय में चौकीदार विजय बहादुर सिंह सोया हुआ था एक चौकीदार कल्पनाथ राम ड्यूटी से ही गायब था इसके पहले विद्यालय के समीप कस्तूरबा बालिका विद्यालय का दरवाजे का ताला तोड़कर 2007 और 2016 बैटरी इन्वर्टर और गरीब लड़कियों के लिए पढ़ने के लिए सोलर लालटेन जो बलिया जिले खेल में अच्छा प्रदर्शन किया था इन छात्राओं के खेल के प्रदर्शन पर खुश होकर जिला बेसिक अधिकारी डाक्टर राकेश सिंह ने सभी छात्रों को एक-एक सोलर लालटेन देकर सम्मानित किया गया था चोरों ने विधालय के छुट्टी के समय ताला तोड़कर उसे चुरा लिये थे अभी तक उसका भी कोई सुराग पुलिस नहीं लगा पाई है।