Categories: Crime

महाप्रबंधक को व्यापार मंडल ने आमजन की परेशानियों को देखते हुए दिये ज्ञापन

फारूख हुसैन/लखीमपुर(खीरी)पलिया कलां
पलिया आये निरक्षण करने आये पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को व्यापारियों के साथ में जाकर नगर व्यापार मण्डल पलिया ने रेलवे से जुड़ी समस्याओं और आमजन की सुविधाओं को देखते हुए दो ज्ञापन दिये ।ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने पहले ज्ञापन में निम्न परेशानियों से अवगत कराया  कि पलिया क्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त दुधवा नेशनल पार्क का प्रवेश द्वार है और साथ ही पलिया क्षेत्र से हवाई पट्टी भी जुड़ी  हैं ।पलिया कलां को पर्यटन के मानचित्र पर राष्ट्रीय व अंतर राष्ट्रीय स्थान प्राप्त है।
यहां पर देश विदेश से आने वाले पर्यटक दुधवा नेशनल पार्क के भ्रमण करते हैं और हमारे व्यापारीगण आम यात्रियों सहित हमारे पड़ोसी देश नेपाल के नागरिकों का मुंबई पंजाब गुजरात दिल्ली आदि शहरों को जाने वाले लोगों की सुरक्षा की द्रष्टि से पलिया कलां रेलवे स्टेशन से गुजरने वाले यात्री गाड़ियों के नियमित रूप से  आर पी एफ स्क्वायड तैयार किया जाये ।भारत सरकार के बजट में स्वीकृत पूर्वोत्तर रेलवे का महत्वपूर्ण बहराइच मैलानी ज0(बाया पलिया कलां)रेलवे प्रखंड का आमान परिवर्तन (बड़ी लाइन)प्राथमिकता के आधार पर किया जाये ।इसके साथ ही भारत सरकार के बजट में प्रस्तावित पलिया कला ग्वारीफंटा व पलिया कलां  से चंदन चौकी के रेलवे मार्ग को पुनः शुरू किया जाये  क्योंकि यहां से हजारों की तादाद से व्यापारी आवागमन करते हैं जो कि पूर्वोत्तर  रेलवे  के लिये फायदे मंद साबित होगा ।गोडां मैलानी रेल प्रखंड दुधवा नेशनल पार्क सीमा  के  अंदर से गुजरने वाली रेल लाइन के दोनों ओर तार  फैसिंग(बैरीकटिंग)कराई जाये,एक्सप्रेस व सवारी गाडियों के फेरो की संख्या में व्रद्धि कि ये जाने बुकिंग विडों सचालित कराये जाने स्टेशन पर पड़ी  टीन सेड लगवाये जाने जिससे कि यात्रियों को बारिश और धूप से कोई परेशानी न हों और मेन रोड को डामर कराये जाने की माँग  की और उन्होंने वन्य जीवों  के रेलगाड़ी से आये दिन हो रही मौतों को देखते हुए जो कि गोण्डा मैदानी प्रखण्ड से दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के अंदर  से 42किमी लंबा  हिस्सा गुजरात है जिससे वन्य जीवों की मौतें होती हैं इसलिए उन्होंने रेल लाइन को वहाँ से हटाकर  पलिया कलां से मझगई निघासन से होकर पुनः तिकुनिया रेलवे स्टेशन पर मिलाने की माँग की और पूर्वोत्तर रेलवे की बढ़ती आमदनी के बारे में भी अवगत करवाया ।इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष  के संतोष शाह मुन्ना, महामंत्री अमित महाजन,कोषाध्यक्ष श्याम आनंद,उपाध्यक्ष  अनूप गुप्ता, विजय नारायण, महेंद्र ,राजीव शुक्ला ,राकेश गर्ग, युवा महामंत्री, फिरोज खान, राकेश गुप्ता, राजकुमार गुप्ता सहित बहुत से व्यापारी गण मौजूद रहें ।
pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

16 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

17 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

17 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

18 hours ago