Categories: Crime

समाज के लिए सार्थक साबित होगा यह मिशन -विजेन्द्र कुण्डू ।

आओ बचपन संवारे  मिशन प्रारम्भ |
अब्दुल रज्जाक/महेंद्रगढ़
बीएमडी क्लब महेन्द्रगढ़ द्वारा डुलाना रोड पर क्षेत्र में गरीब बच्चों को शिक्षित बनाने के उद्देश्य से झुग्गी पाठशाला का शुभारंभ कर “आओ सँवारें बचपन “ मिशन की शुरआत की गई।इस मिशन के शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेन्द्रगढ़ के जिला अल्प बचत अधिकारी विजेन्द्र कुण्डू थे एवं विशिष्ठ अतिथि उत्थान फॉउन्डेशन के सचिव कृष्ण कुमार थे जबकि अध्यक्षता सीएससी नगरपालिका महेन्द्रगढ़ के संचालक रवि सैनी ने की।
बीएमडी क्लब के उपाध्यक्ष नरेश यादव कुराहवटा ने इस मिशन को एक  सामाजिक अनुभूति मिशन बताते हुए कहा कि समाज के हर व्यक्ति को इस प्रकार ने निःस्वार्थ भाव से कार्य करने के लिए आगे आना चाहिए।शिक्षा के बिना हमारे भविष्य को कोई दिशा नही मिल सकती । सभी को अपना भविष्य सँवारने के लिए शिक्षित होना अति आवश्यक हैं ।शिक्षा से ही जीवन में अनुसाशन , आचार ,विचार ,व्यवहार एवं संस्कार का विकास होता हैं ।मुख्य अतिथि विजेन्द्र कुण्डू एवं उत्थान फॉउन्डेशन के सचिव कृष्ण कुमार ने भी ज्यादा से ज्यादा लोगो से इस मिशन से जुड़ने की अपील की एवं कहा की गरीब बच्चों का भविष्य सँवारने के लिए यह अभियान समाज के लिए एक सार्थक मिशन साबित होगा ।इस मिशन के तहत पढ़ने वाले बच्चों को संस्था के सदस्यों द्वारा पाठ्य सामग्री भी वितरित की गई |
इस अवसर पर बीएमडी क्लब के प्रमुख लक्की सीगड़ा,श्रीलता कुमारी ,परमवीर डुलाना,शहीद भगतसिंह जनसेवा ग्रुप पाथेड़ा के प्रधान बलबीर कौशिक,कर्मपाल एनवाईवी ब्लॉक कनीना,कर्मवीर ,राहुल,विक्रम सहित आदि संस्था के सदस्य उपस्थित थे ।
pnn24.in

Recent Posts

महापर्व डाला छठ: अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को व्रती महिलाओ ने दिया अर्घ्य, गंगा नदी के किनारो पर उमड़ा आस्‍था

रेयाज़ अहमद गाजीपुर: सूर्य षष्ठी के महापर्व डाला छठ शहरी और ग्रामीण अंचलो में अपरा…

19 hours ago