Categories: Crime

तृतीय क्रास कंट्री रेस प्रतियोगिता संपन्न

संवाददाता। अंबेडकरनगर 

नरेन्द्र देव स्पोर्ट क्लब के तत्वाधान में व अरुणिमा फाउण्डेशन के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम, तृतीय क्रास कन्ट्री (दौड़) प्रतियोगिता का शुभारम्भ अरुणिमा फाउण्डेशन के राज्य कार्यकारी अधिकारी राहुल सिन्हा ने हरी झण्डी दिखाकर किया। गौरतलब है कि नरेन्द्र देव स्पोर्ट क्लब के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस साल भी क्रास कन्ट्री की प्रतियोगिता का आयोजन जलालपुर में किया गया जिसमें लगभग 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। दौड़ की यह प्रतियोगिता कुल छः किमी की थी।

प्रतियोगिता सुबह आठ बजे से आरम्भ हुई। प्रत्येक प्रतिभागी को छः किमी की दूरी 21 मिनट की अवधि में तय करना था। एथलीट अरविन्द यादव प्रतियोगिता के विजेता रहे जो कि कई बार नेशनल दौड़ प्रतिभागी रह चुके हैं। कमल नागर उप विजेता व अमन तृतीय स्थान पर रहे। विजेता व उप विजेता को क्रमशः दस हजार व सात हजार तथा तृतीय स्थान वाले प्रतिभागी को चार हजार रूपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी गयी। नरेन्द्र देव स्पोर्ट क्लब के सचिव पंकज वर्मा ने सभी प्रतिभागियों का हौसला अफजाही करते हुए कहा कि क्लब सदैव युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम को सफल बनाने में अरुणिमा फाउण्डेशन के जिला प्रभारी हिमांशु पाण्डेय,शैलेन्द्र बर्मा, पंकज वर्मा, विशाल त्रिपाठी, मंजुल तिवारी,शालू सैनी, गोपाल यादव, कुन्दन सोनी, मनीष वर्मा, विपिन व शत्रुघ्न यादव आदि लोग पूरी तन्मयता से लगे रहे। अंत में क्लब के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार बर्मा ने सभी प्रतिभागियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

pnn24.in

Recent Posts

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

11 mins ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

51 mins ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

1 hour ago