Categories: Crime

विधायक रोमी साहनी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज को तहरीर

फारूख हुसैन/लखीमपुर खीरी(पलिया कलाँ)
प्रशासन ने विधायक और भाजपा उम्मीदवार रोमी साहनी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन  का मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर नायब तहसीलदार की और से दी गई है। इसके साथ ही सपा नेता अनीता यादव और एक अन्य के खिलाफ आचार संहिता उल्लंधन का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इन कार्रवाइयों से विभिन्न दलों के उम्मीदवारों में हड़कंप मचा हुआ है । नयाब तहसीलदार और फ्लाइंग स्क्वाएड मजिस्ट्रेट धनश्याम भारती ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि भाजपा उम्मीदवार रोमी साहनी ने 17 जनवरी को बिना अनुमति के जुलूस और रैली निकली जो आदर्श आचार संहिता की धारा 144 के उल्लंधन की श्रेणी में आता है। उन्होंने तहरीर में कहा कि रोमी साहनी के खिलाफ आईपीसी की धारा 171 एफ 188  तथा आरपी एक्ट 1951 की धारा – 123  दो में मुकदमें पंजीकृत किए जाएं । पुलिस ने उनकी तहरीर पर मुकदमे की प्रकिया शुरू कर दी है। इस संबंध में भाजपा उम्मीदवार रोमी साहनी का कहना है कि उन्होंने अनुमति मिल भी गई लेकिन प्रशासनिक  अधिकारी बाहर चले गए। उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन  नही किया है। इसके साथ एसडीएम/रिर्टनिंग आफिसर शादाब
असलम द्वारा  भी पुलिस को एक तहरीर दी गई है। जिसमें कहा गया है कि तहसीलदार द्वारा  दी गई आख्या में सपा नेता अनीता यावद के पोस्टर दीवारों पर लगे पाए गए है । उन्होंने मुकदमा दर्ज करने को कहा है। इस पर पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन  के तहत सपा उम्मीदवार पर मुकदमा दर्ज कर दिया है । इससे पहले सोमवार को सपा के पुर्व पदाधिकारी दिनेश चौधरी पर भी आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। दिनेश चौधरी ने बसन्तापुर गांव में गरीबों को कंबल बांटे थे । प्रशासन ने जाँच में इसे भी आचार संहिता का उल्लंघन माना है।
pnn24.in

Recent Posts

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हलाकान, बालकनी छतों पर जाना हुआ दुश्वार

अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…

3 hours ago

ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित कई तस्वीरे जारी करते हुवे एस0एम0 यासीन ने दिल का दर्द बयाँ कर कहा ‘जिन पर भरोसा था उन्हीं से धोखा मिला’

तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…

3 hours ago

राजस्थान उपचुनाव में एसडीएम को थप्पड़ मरने के मामले में बोले टोक एसपी ‘नरेश मीणा पर सरकारी काम में बाधा डालने और आगज़नी से जुडी धाराओं में हुई कार्यवाही

फारुख हुसैन डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़…

7 hours ago