Categories: Crime

वाराणसी – मतदाता जागरूकता दिवस पर बैठक, डीएम का मास्टर प्लान, आयोजित होगा क्विज़, मोलवी और इमाम भी होंगे शामिल

आर के गुप्त
वाराणसी-मतदाता जागरूकता दिवस पर जिला राइफल क्लब मे शुक्रवार को जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता मे बैठक का आयोजन किया गया।बैठक मे जिलाधिकारी ने 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता दिवस को एक पर्व के रूप मे मनाये जाने का अधिकारियो को निर्देश दिया इस दिन एक विशाल रैली का आयोजन किया गया है।

इस रैली मे लगभग तीस विभागो के अधिकारी हिस्सा लेंगे इसमे विभागीय अधिकारी के साथ-साथ स्वयम् सेवी संगठन के लोग भी हिस्सा लेंगे मतदाताओ को आकर्षित करने के लिए एक आकर्षक झांकी के रूप मे प्रदर्शित किया जायगा यह झांकी प्रातः नौ बजे राइदफल क्लब से शुरू होकर सिगरा स्टेडियम तक जायेगी सिगरा मे मतदाताओ केा जागरूक करने के लिए सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। बैठक मे सी.डी.ओ. पुलकित खरे,सहायक नोडल अधिकारी (स्वीप)के.के.श्रीवास्तव,ए.डी.एम.(ई)मुनीन्द्र नाथ उपाध्याय,एस.डी.एम.सदर स्वीप प्रभारी आर्यका अखौरी,ए.सी.एम. प्रथम,द्वितीय,तृतीय व चतुर्थ,तथा अन्य पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे।

मतदाता जागरूकता पर क्विज का होगा आयोजन
वाराणसी-जिला निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता पर क्विज कम्पटीशन का भी आयोजन किया गया है इस प्रतियोगिता के लिए आॅन लाइन व्यवस्था किया गया है। उक्त जानकारी देत हुए जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए क्वेश्चन शुक्रवार को ही रात में वेबसाइट पर फीड कर दिया जायगा इसका उत्तर भी वेबसाइट पर ही देना होगा इसकी विस्तृत जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट अंतंदंेपण्दपबण्पद पर भी देखा जा सकता है। इस प्रतियोगिता मे विनर तीन प्रतिभागियो को प्रथम,द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
मतदाताओ को जागरूक करने मे इमाम भी शामिल
वाराणसी- मुस्लिम मतदाताओ को शत-प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मौलवी और इमामो ने भी हिस्सा लेने का जिम्मा लिया है।इस दौरान शुक्रवार को जनपद के 36 मस्जिद के इमामो द्वारा शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए तकरीर किया गया मस्जिदो मे इमामो ने नमाजियो से शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ भी दिलाया।
pnn24.in

Recent Posts

गाजीपुर गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ोतरी सपना सिंह ने दिया राहत सामग्री

शाहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद मे गंगा नदी मे बाढ के प्रकोप को देखते हुए विकास…

3 hours ago

जिलाधिकारी गाजीपुर ने दर्जनों बाढ़ प्रभावित गांव का किया स्थलीय निरीक्षण और सुनी समस्याएं

शाहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद मे बाढ की विभिषिका को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड…

3 hours ago