Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

कड़ाके की ठंड से जन जीवन बेहाल, ठंड से बचने के लिए अलाव बना सहारा

अम्बेडकरनगर। कड़ाके की ठंड में जन जीवन को पटरी से उतार दिया है। दो दिन दिन में निकली धूप से लोगों को कुछ हद तक ठंड से राहत मिली थी लेकिन शुक्रवार को मौसम ने अचानक फिर से पलथा खा लिया। दिन भर सूर्य के दर्शन नही हुए तथा आसमान में घने बादल छाये रहे। कोहरे का असर दिन भर देखने को मिला। ठंड का आलम यह रहा कि जरूरी काम से ही लोग बाहर निकलने का साहस कर पा रहे थे। सड़को पर आमतौर पर सन्नाटा देखने को मिला। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव के आस पास बैठ कर समय बिताते रहे। ग्रामीणांचलो में भी ठंडी का कहर देखने को मिल रहा है। हालांकि स्कूलो के बंद होने के कारण बच्चो को काफी राहत मिली है। कड़ाके की ठंड के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रोें में अलाव जलाये जाने की व्यवस्था नहीं हो सकी है। इसके कारण बाजारों व अन्य सार्वजनिक स्थलो पर लोग ठंड से कापते देखे जा सकते है।

गुरूवार को दोपहर में धूप निलकने से लोगों को ठंड से काफी राहत मिली थी लेकिन अंधेरा होने के साथ ही कोहरे का प्रकोप शुरू हो गया। स्थिति यह रही कि रात होते-होते कुछ मीटर की दूरी तक देख पाना संभव नहीं हो पा रहा था। रात में कोहरा इतना घना हो गया कि लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा। सुबह की स्थिति पूरी तरह से कोहरे के आगोश में सिमटी दिखी। जबरदस्त कोहरे के कारण सुबह आठ बजे तक अंधेरे का एहसास होता रहा। घने कोहरे से लोगो को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ी। निजी वाहनो से भी लोग रेंगते हुए चलने को मजबूर थे। बसो व टेªनो के विलम्ब से चलने के कारण लोग परेशान हुए। रेलवे स्टेशन पर टेªनो के इंतजार में यात्री हाड़ कपाऊ ठंड में घंटो बैठे रहे। जिला मुख्यालय पर नगर पालिका द्वारा बनवाये गये रैन बसेरे ठंड की मार को नहीं झेल पा रहे है। इन रैन बसेरो में ठंड से पीडित लोग तो कम बल्कि कुत्ते व अन्य जानवर बैठे देखे जा सकते है। ठंड के चलते ऊनी कपड़ो की मांग में अप्रत्याशित रूप से तेजी आ गयी है। कपड़ो की मांग में तेजी आने से दुकानदारो के चेहरे खिल गये है। मौसम के मिजाज को देखते हुए ठंड से अभी राहत मिलने की संभावना नहीं दिखाई पड रही है। मौसम विभाग के सूत्रो के अनुसार शनिवार को भी मौसम में कोई खास बदलाव आने की संभावना नहीं है।

कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित

अम्बेडकरनगर। शुक्रवार को संस्था जगदीश एजूकेशनल खंड बेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में ग्रामसभा बनगांव डिहवां में संस्था द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था अध्यक्ष संदीप कुमार वर्मा ने किया। संस्था अध्यक्ष ने कहा कि संस्था हमेशा गरीब, मजदूरो के लिए काम करती रही है, और करती रहेगी। संस्था द्वारा हमेशा से गरीब मजदूरो के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। इस कार्यक्रम में 150 मजदूरो को कम्बल वितरण किया गया। कम्बल प्राप्त करने वालो में सुनील, कमलेश, सोहनलाल, प्रदीप कुमार, संतोष कुमार, उमेश, इन्द्रजीत राजभर, मुन्ना आदि लोगों ने कम्बल प्राप्त किया।

किराने की दुकान में आग से लाखो का सामान राख, दो मोटर साइकिले भी जली

अम्बेडकरनगर। महरूआ बाजार मंे स्थित किराने की दुकान में गुरूवार की रात लगी आग से लाखो रूपये का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की जानकारी होने पर पहुंचे दुकान मालिक व स्थानीय लोगों के प्रयास से जब तक आग पर काबू पाया जा सका तब तक दुकान जलकर राख हो गयी थी। जानकारी के अनुसार अरूण कुमार अग्रहरि की महरूआ बाजार में किराने की पुरानी दुकान है। रोजाना की तरह गुरूवार को भी दुकान बंद कर अरूण दूसरे तल पर सोने चला गया। दुकान के ऊपरी तल पर उसका पूरा परिवार रहता था। रात में अचानक आग की लपटो को देख अरूण ने गुहार लगाना शुरू कर दिया जिससे बाजार के लोगों की भीड़ वहां जमा हो गयी। आग की लपटे इतनी तेज थी कि कोई भी उसके नजदीक जाने का साहस नहीं कर पा रहा था। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडियांे तथा बाजार वासियो के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी समेत अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे। अरूण अग्रहरि ने बताया कि आग कैसे लगी उसे इसकी जानकारी नहीं है। आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट की संभावना जतायी जा रही है। आग में दो मोटर साइकिल जलकर राख हो गयीं। अरूण के अनुसार आग से लगभग 15 लाख रूपये के सामान का नुकसान होने की संभावना है।

आचार संहिता लगने के साथ ही गर्म हुआ चुनावी माहौल

भाजपा के घोषित होने वाले प्रत्याशियो पर टिकी जनता की निगाहें

सपा व बसपा ने घोषित कर रखे हैं संभावित प्रत्याशी

अम्बेडकरनगर। चुनाव आचार संहिता लागू होने के साथ प्रशासनिक सरगर्मी के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी ने भी जोर पकड़ लिया है। समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी द्वारा उम्मीदवारो के रूप में जिले की लगभग हर विधानसभा सीट से अपने-अपने प्रत्याशियो की औपचारिक एवं अनौपचारिक घोषणा भी कर दी है। लोगो की नजरे अब भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित किये जाने वाले प्रत्याशियो पर टिक गयी है। कांग्रेस के प्रत्याशियो की चर्चा क्षेत्र में न के बराबर देखी जा रही है। वैसे सूत्रो की माने तो समाजवादी पार्टी से संभावित गठबंधन के चलते कांग्रेस किसी सीट पर अपने प्रत्याशी उतारेगी इसकी संभावना न के बराबर देखी जा रही है। गठबंधन न होने की स्थिति में कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा अभी तक प्रत्याशियो की घोषणा न किये जाने के कारण सभी संभावित उम्मीदवार पार्टी नेतृत्व की गणेश परिक्रमा करने के लिए दिल्ली में मौजूद बताये जा रहे है। वैसे भारतीय जनता पार्टी चरण के हिसाब से प्रत्याशियो की घोषणा कर सकती है। ऐसे में पांचवे चरण के मतदान वाले निर्वाचन क्षेत्रों में प्रत्याशी की घोषणा मकर सक्रांति के बाद ही होने की संभावना है। इसके बावजूद भाजपा नेता अपनी-अपनी गोट विछाने के लिए लखनऊ से लेकर दिल्ली तक डेरा जमाएं हुए हैं। जिले का चुनावी परिदृश्य भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित होने वाले प्रत्याशियो के साथ ही काफी हद तक साफ हो जाने की संभावना है। मौजूदा परिस्थितियो में भारतीय जनता पार्टी काफी मजबूती के साथ उभरी है। दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी में एका की खबरो ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के चेहरे पर खुशी ला दी है। संभावना है कि समाजवादी पार्टी अखिलेश के नेतृत्व में ही चुनावी समर में उतरेगी।

दावेदारो की बढ़ती संख्या से उम्मीदो को लग सकता है झटका

अम्बेडकरनगर। कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी से टिकट की दावेदारी करने वाले तमाम दावेदारो की उम्मीदो को जोरदार झटका लग सकता है, जिसके चलते भाजपा कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में किसको टिकट देगी यह समझ पाना बड़ा मुश्किल हो गया। फिर भी तीन नाम टिकट की दावेदारो की दौड़ में सबसे प्रमुख बताया जा रहा है लेकिन दिलचस्प बात है कि पूर्व मंत्री अनिल तिवारी को भी टिकट के चैथे प्रमुख दावेदारो में बताया जा रहा है। भाजपा से तीन प्रमुख टिकट दावेदारी करने वालो में वरिष्ठ भाजपा नेता डा0 राणा रणधीर सिंह, अवधेश द्विवेदी, ज्ञानेन्द्र पांडेय शामिल है। बता दे कि मौजूदा समय में कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा से टिकट की दावेदारी करने वालों की लम्बी फेहरिस्त है। वहीं बात करें तो मौजूदा समय में कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में बसपा से पूर्व मंत्री लालजी वर्मा, सपा से समाज कल्याण मंत्री शंखलाल मांझी हो सकते है। ऐसे में भाजपा से किसी मजबूत दावेदार को टिकट मिलने की आशंका जतायी जा रही है। जनता को भी कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा से तमाम प्रमुख दावेदारो में किस प्रमुख दावेदार को टिकट मिल सकता है। यह समझ पाना बड़ा मुश्किल हो गया है, जिससे कटेहरी विधानसभा का चुनाव काफी दिलचस्प बना हुआ है।

मस्जिद विवाद को लेकर दो पक्ष भिडे़

अम्बेडकरनगर। अकबरपुर थाना क्षेत्र के सिझौलिया गांव में स्थित मस्जिद को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़ गये। मामला इतना बढ़ गया कि सिया समुदाय के लोगों ने जब इसकी सूचना थाने में दी तो सुन्नी समुदाय भी पीछे नहीं हटा। दोनों पक्ष का अकबरपुर कोतवाली में जमावड़ा लग गया। हालांकि काफी देर बाद अकबरपुर कोतवाली प्रभारी रामलखन पटेल ने दोनों पक्षो को शांति पूर्वक नमाज अदा करने को कहा। साथ ही साथ कोतवाली प्रभारी ने दोनों को निर्देश दिया कि आगामी चुनाव तक शांति पूर्वक पूर्व की भांति दोनों पक्ष नमाज अदा करें। यदि कोई विवाद हुआ तो दोषी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सिया समुदाय में असलम हुसैन, करीमुल्लाह, मोहम्मद अब्बास, अली गौसर समेत दर्जन भर लोग मौजूद रहे। जब कि सुन्नी समुदाय में भी नसिरूद्दीन, सानू-मानू, शरीफ, शफीक समेत दर्जन भर लोग मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार सिया समुदाय के लोगों ने बताया कि 1973 में औलाद हुसैन पुत्र सै0 अली ने मस्जिद को बनवाया था। जब कि सुन्नी समुदाय के लोगों का कहना है कि विगत कई वर्षों से हमारे पूर्वजो का इस पर आधिपत्य था। हालांकि कोतवाली प्रभारी ने बताया कि इसका निर्णय उपजिलाधिकारी ही कर पायेंगे।

आईईएस में सफलता हासिल कर बढ़ाया क्षेत्र का मान

राजेसुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर तहसील क्षेत्र के उमरी जलाल गांव निवासी रामसिंह के पौत्र सौरभ सिंह 24 वर्ष ने संघ लोक सेवा आयोग दिल्ली भारत सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा आईईएस में सफलता हासिल कर जिले व क्षेत्र का मान बढ़ाया है। सौरभ की प्राईमरी से इंटर तक की शिक्षा चिल्डेªन कालेज आजमगढ़ में हुई। सौरभ की शुरू से ही सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक करने की इच्छा थी। उसने पहले प्रयास मंे ही आल इंडिया इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा पास कर ली। गुरूदासी दास इंजीनियरिंग केन्द्रीय विश्वविद्यालय विलाशपुर से बीटेक की डिग्री हासिल किया। दिल्ली आईआईटी से एमटेक किया। प्रथम प्रयास में आईईएस की परीक्षा उत्तीर्ण किया परंतु मेरिट में स्थान नहीं मिला। दूसरे प्रयास में आईईएस की परीक्षा पास कर मेरिट में स्थान पा कर सफलता हासिल किया। इनके पिता विनोद कुमार सिंह चिल्डेªन कालेज आजमगढ़ में कार्यरत है। उन्होने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनो व माता पिता को दिया है। इनकी सफलता पर पूर्व विधायक जयराम विमल, सपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम नारायण यादव, अरविंद सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजीत यादव, जितेन्द्र सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश पांडेय आदि लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

होर्डिंग उतरवाया

राजेसुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर। आचार संहिता लगते ही एसडीएम आलापुर विनय कुमार गुप्ता व थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने अभियान चलाकर राजेसुल्तानपुर, साबितपुर, सुदामानगर, राजेपुर, सिंघलपट्टी, सरयूनगर, कम्हरिया, पदुमपुर आदि स्थानों पर लगे विभिन्न दलो के होर्डिंग उतरवाये। वहीं पर जहांगीरगंज थानाध्यक्ष बासुदेव राणा ने गिरैया बाजार, जहांगीरगंज, नरियांव, माडरमऊ, हुसेनपुर कटघर आदि स्थानों पर एसडीएम के नेतृत्व में होर्डिंग उतरवाये गये। वहीं पर राजेसुल्तानपुर में एसआई उपेन्द्र कुमार व हबलदार सिंह यादव, जहांगीरगंज में एसआई वीरेन्द्र राय, हीरालाल यादव व कैलाश यादव ने अभियान छेड़ रखा है।

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, तीन घायल

अम्बेडकरनगर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में जहां एक युवक की मौत हो गयी वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेन्स के जरिए उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार बेवाना थानान्तर्गत सिसवां निवासी भरथरी (30) गुरूवार की शाम मोटर साइकिल से अरियौना बाजार से लौटते समय बनगांव के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगो की मदद से एम्बुलेन्स के जरिए उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सालय प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मंे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना में अकबरपुर थानान्तर्गत लोदी सुल्तानपुर निवासी राहुल श्रीवास्तव (36) पुत्र अमित गुरूवार की शाम अपने घर से मोटर साइकिल से जिला मुख्यालय आते समय अपने गांव के निकट पीछे से आ रही अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गये। अन्य सड़क दुर्घटना में बेवाना थानान्तर्गत कुर्चा निवासी अनिल कुमार (38) पुत्र मुकेश, महरूआ थानान्तर्गत दांदूपुर निवासी अन्जू देवी (25) पत्नी राघवेन्द्र गुरूवार की शाम कहीं जाते समय घायल हो गयी। घायलो को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।

नई सड़क की हालत बदतर, हर जगह गड्ढे ही गड्ढे

अम्बेडकरनगर। जिला मुख्यालय के जुड़वा शहर शहजादपुर स्थित फौव्वारा तिराहा से होकर गुजरने वाली नई सड़क शहजादपुर की हालात बद से बदतर हो गयी है। आने जाने वाले राहगीरो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। बता दे कि मौजूदा समय में गन्ने से लदी टैªक्टर-ट्राली व ट्रको को काफी परेशानी हो रही है। फौव्वारा तिराहा से शहजादपुर नई सड़़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के चलते कोई बड़ी दुर्घटना की संभावना बन सकती है। भीषण कोहरे के चलते व हाड़ कपाऊ ठंड में इस बदतर सड़क पर कभी भी कोई भी दुर्घटना हो सकती है। सड़क पर गड्ढे और पत्थर के टुकड़ो के चलते आये दिन कोई न कोई दुर्घटनाएं संभावित हो जाती है। ऐसे में राहगीरो का चलना खतरे से खाली नही है। सड़क की हालत बीते कई महीनो से बदतर बनी हुई है। ऐसे में सड़क पर बने रहे गड्ढो के चलते व्यवसायी दिनेश कसौधन ने कहा कि सबसे बड़ा खतरा ठंड के मौसम में है। कारण साफ है कि जहां एक तरफ गन्ना लदी टैªक्टर-ट्राली व ट्रक वहीं दूसरी तरफ भीषण कोहरे के चलते कभी भी कोई भी अनहोनी हो सकती है। व्यवसायी गुड्डू, दिनेश का कहना है कि कई बार हम लोगों ने गड्ढे को मिट्टी से पाटने का भी काम किया, लेकिन तीव्र आवागमन के चलते कुछ ही दिन बाद ज्यो का त्यो ही हो गया।

सपा विधायक के आलापुर आगमन पर जोरदार स्वागत

आलापुर, अम्बेडकरनगर। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा घोषित उम्मीदवार स्थानीय सपा विधायक भीमप्रसाद सोनकर का लखनऊ से प्रथम बार विधानसभा आगमन पर सपाइयों ने जोरदार स्वागत किया। स्वागत से अबिभूत सपा विधायक भीम प्रसाद सोनकर ने कार्यकर्ताओं के मान सम्मान का भरोसा दिला शुक्रवार को आलापुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर आज के बाजार में सपा नेता विजय बहादुर यादव संजय सूर्यदेव के नेतृत्व में फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इंदईपुर बाजार में सपा कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ सपा नेता रमेश यादव उर्फ पुजारी तथा पूर्व ब्लाक प्रमुख हीरालाल यादव लोहिया वाहिनी जिला उपाध्यक्ष रामचेत यादव अजय पान्डेय रामअचल यादव के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया। वही रामनगर बाजार पहुंचने पर पूर्व जिला अध्यक्ष रामशकल यादव जिला सचिव ब्रम्हदेव यादव रामप्रकाश यादव पूर्व प्रदेश सचिव रियाज अहमद सिद्दीकी संयुस जिलाध्यक्ष प्रदुम्मन यादव बबलू यादव रामाज्ञा अच्छे लाल यादव श्याम देव सपा महिला सभा जिलाध्यक्ष नंदकिशोरी यादव समेत बड़ी संख्या में उमड़े सपाईयों ने फूल मालाओं से लाद दिया। सपा विधायक भीम प्रसाद सोनकर का जोरदार स्वागत किया वहीं हुसेनपुर बावली चैक नरियाव कटघर जहांगीरगंज राजेसुल्तानपुर की बाजारों में भी सपा विधायक भीम प्रसाद सोनकर का जोरदार स्वागत किया गया।सपा विधायक भीम प्रसाद सोनकर ने कहा कि समाजवादी पार्टी विकास कार्यों के बलबूते आगामी विधानसभा चुनाव में जाएगी और दोबारा पूर्ण बहुमत से प्रदेश की सत्ता पर काबिज होगी।

नागरिक कल्याण समिति का धरना तीसरे दिन भी जारी

अम्बेडकरनगर। भारतीय नागरिक कल्याण समिति द्वारा सदर तहसील प्रशासन के भ्रष्टाचारो एवं नौ सूत्रीय मांगो को लेकर तहसीलदार कार्यालय पर चलाया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना एवं प्रदर्शन शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। धरना की अध्यक्षता ब्रम्ह कुमार त्रिमूर्ति ने किया। धरना के दौरान ब्रम्ह कुमार त्रिमूर्ति ने तहसील प्रशासन पर भ्रष्टाचारो को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों ने आंख पर पट्टी बांध लिया है। उन्हे जनता की समस्या से कुछ भी लेना देना नहीं है, जिसका परिणाम आम जनता व किसानों को भुगतना पड़ रहा है, और जमीनी विवादो के बढ़ने से जनमानस में त्राहि-त्राहि मचा है। उन्होने कहा कि तहसीलदार से लेकर सभी हाकिम संवेदनहीन बनकर कार्य कर रहे है। प्रमुख मुददो, जन समस्याओं पर वार्ता करने से भाग रहे है। डा0 जयराम सिंह, लालमणि पटेल, श्वेत कुमार सिंह राणा अध्यक्ष अधिवक्ता न्याय मंच, महेशचन्द्र श्रीवास्तव ने तहसील प्रशासन की कार्य प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि यहां भ्रष्टाचार इस कदर बढ गया है कि किसी भी फरियादी को न्याय नहीं मिल रहा है। धरना प्रदर्शन में विजय बहादुर सिंह, मोहम्मद जमाल अहमद अंसारी, संजय कुमार वर्मा, अमरजीत गौतम, रामकरन वर्मा, रामनवल, राजाराम वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

मांगो को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्यो ने की बैठक

अम्बेडकरनगर। शुक्रवार को कलेक्टेªट परिसर के निकट अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष क्षेत्र पंचायत सदस्यो ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा ने की। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यो के विभिन्न समस्याओं पर आपस में विचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि होते है। शासन की तरफ से उन्हे कोई भी सुविधा नहीं दी जाती है। वहीं ग्राम प्रधान एक हजार की आबादी में चुना जाता है उसे हर महीने मानदेय व शासन द्वारा निधि प्रदान की जाती है। जब कि दो हजार आबादी पर चुने गये क्षेत्र पंचायत सदस्यो को कोई भी अधिकार नहीं है। न तो इन्हे कोई मानदेय ही मिलता है और न ही निधि दी जाती है। ऐसे में ये अपने आपको ठगा महसूस कर रहे है। उन्होने कहा कि हम लोग लम्बे समय से मानदेय की मांग करते चले आ रहे है, लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होने चेतावनी दी कि यदि हमारी मांग अतिशीघ्र पूरा नहीं हुई तो प्रदेश के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी मांगो की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के पास भी भेजी है।

चिकित्सक ने गरीबो में बांटे कम्बल

अम्बेडकरनगर। जिले के मशहूर चिकित्सक डा0 आलोक पांडेय ने गुरूवार की रात्रि जिला मुख्यालय पर रिक्शा चालको व सड़क के किनारे रहने वाले लोगों को कम्बल वितरित किया। डा0 आलोक द्वारा किये गये इस कार्य की सभी लोगों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की है। उन्होने जिला मुख्यालय के अलावां जुड़वा शहर शहजादपुर में भी घूम-घूम कर कम्बल का वितरण किया। पिछले वर्ष भी डा0 आलोक ने जिला मुख्यालय पर 100 से अधिक कम्बल का वितरण किया था।
महामाया राजकीय मेडिकल कालेज सद्दरपुर मंे डा0 आलोक पांडेय वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ है। उनकी पत्नी डा0 नुपूर पांडेय भी वहीं तैनात है। डा0 आलोक का जिला मुख्यालय के शास्त्रीनगर मोहल्ले में कनक ट्रामा सेंटर एवं प्रसूति गृह के नाम से हास्पिटल संचालित है। डा0 आलोक ने गुरूवार की रात्रि में अपने कुछ सहयोगियो के साथ निकलकर पटेलनगर तिराहा, बस स्टेशन, पुरानी तहसील तिराहा, रेलवे स्टेशन के बाहर, शहजादपुर में स्थित फौव्वारा तिराहा, पहितीपुर तिराहा सहित कुछ अन्य स्थानों पर पहुंचकर सड़क के किनारे मौजूद रिक्शा चालको व गरीब लोगों को कम्बल प्रदान किया। डा0 आलोक ने बताया कि 150 लोगो को कम्बल दिया गया है। उन्होने बताया कि गरीबों, असहायो की सेवा करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। हास्पिटल पर आने वाले गरीबो व असहायो की मदद भी हम लगातार करते चले आ रहे है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी डा0 आलोक ने जिला मुख्यालय पर घूम-घूम कर 100 कम्बल बांटे थे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी डा0 नुपूर पांडेय, पिता ब्रम्हप्रकाश पांडेय व उनके सहयोगी सर्वेश, रंजीत मौजूद रहे।

अचेत होकर गिरा आरोपी, कर्मचारियो में हड़कम्प

अम्बेडकरनगर। अकबरपुर तहसील में उस समय हड़कम्प मच गया जब पुलिस कर्मियो द्वारा जमानत के लिए लाये गये एक आरोपी अचेत होकर गिर पड़ा। उसे आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गयी। सम्मनपुर थानान्तर्गत नरसिंहपुर निवासी भीमसेन पुत्र रामकुमार व राजमणि के बीच गुरूवार को लकड़ी को लेकर विवाद हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों लोगों को थाने लेकर चली आयी, और दोनों को रात भर लाकप में रखा। शुक्रवार को दोनों का धारा 151 में चालान कर जमानत के लिए तहसील भेज दिया। पुलिस कर्मी दोनों को लेकर तहसील पहुंचे इसी बीच भीमसेन अचानक अचेत होकर जमीन पर गिर पडा। उसके गिरते ही तहसील परिसर में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में पुलिस व उसके परिवार के लोग उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गयी। बाद में उसने आकर अपनी जमानत करवायी।

आधी आबादी को सम्मान देती है भाजपा

अम्बेडकरनगर। भारतीय जनता पार्टी देश ही नहीं विश्व की एकलौती राजनैतिक दल है जो कि आधी आबादी के मान, सम्मान, जीविको पार्जन एवं उत्थान की चिंता करती है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण उज्जवला, हौसला पोषण, इन्द्रधनुष जैसे कार्यक्रम है। जो कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा संचालित हो रही है। उक्त बाते महिला मोर्चा भाजपा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अलका मिश्रा ने जलालपुर विधानसभा क्षेत्र के बाबा बरूआदास पीजी कालेज के महिला प्रखंड में आयोजित महिला सभा को उड़ान कार्यक्रम के तहत संबोधित करते हुए कही है। अलका मिश्रा ने कहा कि उत्तर-प्रदेश की सड़को पर महिलाओं को घोड़ियो बच्चियो का भी चलना दूभर हो गया है। इस लिए जब तक उत्तर-प्रदेश से जुल्मी सपा सरकार का सफाया नहीं होगा तब तक उत्तर-प्रदेश में महिलाओं के मान सम्मान का रक्षा होने वाला नहीं है। इसी तरह से अकबरपुर विधानसभा जैनापुर गांव में अरविंद उपाध्याय के आवास पर महिला सभा आयोजित की गयी, जिसमें विधानसभा प्रभारी राजेश सिंह, रफत एजाज ने कार्यक्रम को संबोधित कर मोदी सरकार की नीतियो का बखान किया। टाण्डा विधानसभा, कटेहरी विधानसभा व आलापुर विधानसभा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उड़ान कार्यक्रम के तहत लाइव प्रसारण को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाओं एवं युवतियो की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष राजेश्वरी वर्मा, विनोद सिंह, अरूण कुमार शुक्ला, रघुनंदन राजभर आदि मौजूद रहे।

मुआवजे की मांग को लेकर किसानो का धरना 33वें दिन भी जारी

बसखारी, अम्बेडकरनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के भोजपुर व शुक्ल बाजार के निकट अहिरुपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 233 से प्रभावित किसानों का धरना शुक्रवार को 33वें दिन भी जारी रहा। राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण से प्रभावित किसान अपनी जमीनों के बदले उचित मुआवजे की मांग को लेकर रात दिन इस भीषण ठंड में धरना देने को मजबूर है। भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में प्रभावित किसानों के विरोध के कारण  राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य भी रुका हुआ है।आज धरने में सात दिसम्बर शनिवार को होने वाले किसान महापंचायत की तैयारी के लिए जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार वर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक धरना स्थल पर की गई जिसमें धरने में किसानों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो इसके लिए लोगों को जिम्मेदारियां भी दी गई। धरने का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार वर्मा ने बताया कि कल प्रभावित किसानों को लेकर निर्णायक लड़ाई लड़ने का काम किया जाएगा। मांगे पूरी ना होने पर प्रभावित किसान खाना पीना भी शनिवार.को रोड पर बनायेगे व खायेगे। कल होने वाले किसानों की महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन अम्बावत गुट के जिला अध्यक्ष चलाकू पाल ने भी समर्थन देने की बात कही। भोजपुर में चल रहे धरने में अश्वनी कुमार के साथ खेदू निषाद, भगीरथ हंसराज, इसरार अहमद, निर्मला, दुर्गावती ,श्री पत्ती आदि प्रभावित किसान व कांग्रेस के नेता तो शुक्ल वाजार बाईपास पर अहिरूपुर मे निजामूदीन के नेतृत्व मे भाकियू जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार वर्मा (लल्लू) सौरभ पटेल, निजामुदीन, नवी आलम, अब्दुल अजीज, महेन्द्र, राकेशआदि लोगो सहित प्रभावित किसान मौजूद रहे।

सेक्टर मजिस्टेªटो ने शुरू किया बूथवार सर्वेक्षण

टाण्डा, अम्बेडकरनगर। चुनाव आयोग द्वारा विधानसभाओं के चुनाव की घोषणा होते ही सेक्टर मजिस्टेªट द्वारा बूथवार सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया है। बूथो पर विधिमान्य सुविधाओं एवं कानून व्यवस्था आदिकी जानकारियो का संकलन कर रहे है। चुनाव के तिथि की घोषणा होते ही प्रशासन हरकत में आ गया। सार्वजनिक स्थलों, मार्गाें, चैराहों, घरो आदि पर लगे होर्डिंग, पोस्टर एवं बैनर आदिको प्रशासन ने उतरवा दिया। चुनाव सम्पन्न कराने हेतु लगाये गये सेक्टर मजिस्टेªट, सेक्टर पुलिस अधिकारियों के साथ बूथवार सर्वेक्षण करने लगे है। टाण्डा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी/उपजिलाधिकारी मजिस्टेªट इन्द्रभूषण वर्मा ने सेक्टर मजिस्टेªटो द्वारा किये गये सर्वेक्षणों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गांव के प्रधान एवं सभ्रान्त लोगो तथा मतदाताओं से वार्तालाप कर चुनाव में मतदान कम होने का कारण, कोई व्यक्ति व संगठन जिसके कारण मतदान में रूकावट हो रहा हो तथा मतदान के समय कानून व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न हो रही हो। जानकारी के साथ-साथ कितने फोर्स की जरूरत है। इसी के साथ-साथ सुविधाओं के बारे में भी सेक्टर मजिस्टेªट जानकारी हासिल कर रहे है। इन्द्रभूषण वर्मा ने बताया कि इस बार चुनाव आयोग बहुत सख्त है। जुलूसो में 10 से अधिक वाहन नहीं रहेंगे।

लोगों ने पकड़ा चोर

टाण्डा, अम्बेडकरनगर। थाना अलीगंज क्षेत्र अंतर्गत आसोपुर डड़वा गांव में चोरो ने एक मोटर पार्टस की  दुकान का ताला तोड़कर चोरी करते समय लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया, और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर चोर को गिरफ्तार कर कार्यवाही किया है। आसोपुर डड़वा गांव में कैलाश चैरसिया पुत्र शिव नारायन की मोटर पार्टस आदि की दुकान है। रात मंे दुकान में ताला बंद कर घर चला गया था। रात में दुकान का ताला तोड़कर कुछ चोरो ने दुकान में चोरी करके मोटर पार्टस आदि उठाकर ले जाने लगे लोगो को चोरी होने की जानकारी हो गयी।
संक्षेप
1. हिजाम की बैठक सम्पन्न
अम्बेडकरनगर। शुक्रवार को हिन्दू जागरण मंच की बैठक जिला मुख्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रहलाद विश्वकर्मा ने की। बैठक का संचालन जिला महामंत्री सीताराम सिंह ने किया। बैठक में काजीपुर हंसवर मे आगामी 28 जनवरी से होने वाले रामकथा के विषय में विचार विमर्श किया गया, और कथा को सफल बनाने के लिए लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी गयी।
2. निर्माण के कुछ घंटे बाद ही उखड़ने लगी सड़क
अम्बेडकरनगर। निर्माणाधीन एनएच 232 की लगभग एक किलो मीटर की सड़क बनने के कुछ घंटे बाद ही उखड़ने लगी। लोगो की शिकायत पर कार्यदायी संस्था ने शुक्रवार को बनायी गयी सड़क को पुनः तोड़कर फिर से बनाना शुरू किया। यह सड़क राजकीय इंटर कालेज कटरिया से हवाई पट्टी तक गुरूवार को बनायी गयी थी।
pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

1 hour ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

1 hour ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

2 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

19 hours ago