Categories: Crime

करोडो के साथ खुद को बैंक कर्मी बताने वाले 6 लोग गिरफ्तार

इब्ने हसन जैदी
कानपुर. नोटबन्दी के बाद बैंकों पर नोट को बदलने और हेरा फेरी करने  का बड़ा आरोप लगा था। बैंकों पर रूपये का कागज़ी हेर फेर का भी आरोप है । ऐसा ही एक मामला कानपुर में देखने को मिला है । चुनाव आयोग के निर्देश पर चेकिंग के दौरान फील खाना पुलिस ने  चेकिंग के दौरान दो गाडियो से तलाशी  में   दस करोड़ रुपया पकड़ा है । रुपया ले जारहे लोग अपने को बैंक कर्मी बता रहे हैं लेकिन कोई कागज़ी दस्तावेज़ नही दिखा पाये जिसके बाद पुलिस ने नोट भरी दोनों गादियीं को और नोटों के साथ मौजूद 6 लोगों को  हिरासत में लेकर थाने ले आई।

कानपुर के फील थाना पुलिस माल रोड पर आदर्श आचार संहिता जे चलते चुनाव आयोग के निर्देश पर चेकिंग अभियान चला रही थी तभी प्रेस लिखी एक बोलेरो गाडी को रोका तो उसमे पांच करोड़ रुपया बरामद हुआ । तभी एक दूसरी गाडी जायलो को रोका  गया तो उसमे भी तलाशी के दौरान  पांच  करोड़ रुपया निकला।   पकड़े गए  लोगों ने कहा कि रुपया बैंक का है ।  बोलेरो गाडी से रुपया  जिला हमीरपुर ग्रामीण बैंक को जारहा था , जबकि जायलो गाडी से पकड़ा गया रुपया इलाहाबाद बैंक हमीर पुर का बता रहे हैं । रुपया निजी गाड़ियों से जारहा था।  पकड़े गए आरोपी अभी तक साक्ष्य नही दे सके है ।पुलिस ने इनकम टैक्स की टीम जांच के लिए बुला लिया है टीम जांच में जुटी हुई है । पकड़े गए लोगों के पास अपने आईडी कार्ड तक नही हैं इस लिए इन की गहनता से थाने ने जांच पड़ताल हो रही है।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

19 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

22 hours ago