Categories: Crime

तेजाब के हमले में मां व बेटी गंभीर रूप से घायल

बहराइच,मटेरा – सुदेश कुमार

बहराइच: थाना रामगांव अंतर्गत गम्भीरवा बाजार घर में सो रही मां व बेटी पर कल देर रात किसी ने तेजाब से हमला बोल दिया। तेजाब के हमले में मां व बेटी गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस इसको रंजिश से जोड़कर जांच में लगी है। गंभीरवा बाजार में अपने घर में सो रही मां व बेटी के ऊपर तेजाब फेंका गया। इनके शोर मचाने पर आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी फरार हो गया। सूचना पुलिस को दी गई।
गंभीर रूप से झुलसी बहू-बेटी का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। तेजाब फेंकने की घटना की पड़ताल करने में पुलिस जुट गई है। गंभीरवा बाजार की रहने वाली तकदीरा पत्नी जब्बार ने बताया कि रात में वह परिवारीजनों के साथ घर में सो रही थी। रात करीब दो बजे एक व्यक्ति दरवाजा खोल कर घर में घुस आया। कमरे में सो रही बहू नूरुल के सिर पर तेजाब डाल दिया। इसके बाद बड़ी बेटी हमीदा बेगम के चेहरे पर भी तेजाब फेंक दिया। इनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। घटना की तहरीर तकदीरा ने थाने पर दी है। एसओ विनोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। गंभीर रूप से से झुलसी बहू-बेटी का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। ग्रामीणों की माने तो छह माह पहले हमीदा के पति पर भी सोते समय तेजाब फेंका गया था, जिससे उसका चेहरा गंभीर रूप से झुलस गया था। उस समय तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

10 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

12 hours ago