Categories: Crime

झाँसी – आदर्श आचार संहिता को ताख पर रख दस बंदूकधारियो के साथ मांग रहे भाजपा नेता वोट

आदर्श आचार संहिता का उलन्घन करते  नजर आए बीजेपी प्रत्याशी जवाहर राजपूत।

जावेद अंसारी
झाँसी. भले प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगी हो और चुनाव आयोग जितने भी दावे करे मगर आज भी नियमो को ताख पर रख कर उसका मखौल बनाने वालो की कमी नहीं है. इसका जीता जागता उदहारण प्रदेश के झाँसी जिले में देखने को मिला. जब कई बन्दुकधारियों के साथ नेता जी जनता से वोट मांगने निकल पड़े. यही नहीं नेता जी ने सिर्फ आचार संहिता का मखोल यही तक सीमित नहीं रखा बल्कि उसको सार्वजनिक करते हुवे सोशल मीडिया पर अपने फोटो तक डाल दिया. भाई केंद्र में अपनी सरकार हो तो भला किसकी मजाल कि नियमो की धज्जिया उड़ाने से कोई इनको रोक पाए. मगर सब मिलाकर ये है कि नेता जी इस फोटो में कही से नेता बन कर वोट माँगते नहीं दिखाई दिए बल्कि लगा जैसे वोट छिनने पहुच गए हो.
घटनाक्रम कुछ इस प्रकार है कि भाजपा के नेता जवाहर राजपूत अपने साथ 10 गनर्स को लेकर वोट मागने क्षेत्र में निकल पड़े. जवाहर लाल राजपूत झांसी में बीजेपी के किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हैं, अब इस भाजपा नेता की  फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं,जवाहर राजपूत नाम के इस भाजपा नेता ने गुरुवार को खुद फेसबुक पर फोटो अपलोड की, फिर क्या था नेता जी की खिचाई उनके फोटो पर होनी शुरू हो गई. एक यूजर ने यहाँ तक कहाकि – इतने असलहों हथियारों के साथ क्या धमका रहे हैं, एक और फेसबुक यूजर ने जवाहर के तरीके को बंदूकराज बताया, हालांकि, बीजेपी सपोर्टर्स ने फोटो को शानदार बताते हुए कहा- ये अच्छा है। नेताजी आप लगे रहिए,
कौन हैं जवाहर राजपूत,
जवाहर लाल राजपूत झांसी में बीजेपी के किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हैं, वो किसान हित के नाम पर लोगों से मिल रहे हैं, फिलहाल, जवाहर झांसी के गरौठा विधानसभा सीट से बीजेपी टिकट के दावेदार हैं, बीजेपी ने अभी कैंडिडेट्स का एलान नहीं किया है, लेकिन जवाहर ने अपने अंदाज में जनसम्पर्क शुरू कर दिया है, बता दें कि झांसी बुंदेलखंड क्षेत्र में आता है और यहां के लोगों को राइफल रखने का शौक है, आपको बता दे प्रदेश में आदर्श चुनाव संहिता लग गयी है लेकिन भाजपा नेता खुलेआम बन्दुक वालो के साथ वोट मांग रहा है अभी तक चुनाव आयोग ने इस मामले पर कोई कार्यवाही नही की है।
pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

8 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

8 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

8 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

9 hours ago