सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी जयपुर के क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे सुरेश शर्मा मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन मंगलवार को रेयान इंटरनेशनल वीटी रोड मानसरोवर और सुबोध पब्लिक स्कूल, नीरजा मोदी और संस्कार स्कूल तथा रेयान पदमावती और साधु वासवानी के मध्य खेले गए।
मीडिया कॉर्डिनेटर रेनू शर्मा ने बताया कि पहले मैच में रेयान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 87 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब ने सुबोध स्कूल 42 रन ही बना सकी। इस प्रकार रेयान ने ये मैच 45 रन से जीत लिया। इस मैच में रेयान के अभिषेक झाला को 35 रन बनाने और एक विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इसके बाद नीरजा मोदी और संस्कार स्कूल के मध्य हुए मैच में नीरजा मोदी ने 32 रन से मैच जीत लिया तथा मैन ऑफ द मैच नीरजा मोदी स्कूल विकास गूजर को 52 रन बनाने तथा एक विकेट लेने पर दिया गया। तीसरे मैच रेयान पदमावती और एसबीएम स्कूल के बीच खेल गया। जिसमें एसबीएम ने पहले बेटिंग करते हुए नौ विकेट पर 73 रन बनाए। रेयान ने इस लक्ष्य को छह विकेट खोकर हासिल कर लिया और चार विकेट से विजयी रहा। रेयान के लिए 26 रन बनाने वाले तन्मय मैन ऑफ द मैच चुने गए। क्वाटर फाइनल के मुकाबले बुधवार दिनांक 18 जनवरी से खेल जाएंगे। क्वाटर फाइनल में प्रवेश करने वाली आठ टीम इस प्रकार है। द पैलेस स्कूल जलेबी चौक, सुबोध स्कूल एयर पोर्ट, रावत पब्लिक स्कूल, नीरजा मोदी स्कूल, विद्या आश्रम प्रताप नगर, रेयान स्कूल वीटी रोड़, ज्ञान विहार और रेयान पदमावती।