Categories: Crime

मनरेगा मजदूर कल्याण समिति ने बुलंद की हक की आवाज, सिर पर तसला हाथ में फावडा, मजदूरों ने किया प्रदर्शन

सिर्फ मनोरंजन तक ही सिमटा रहा यह धरना

अनंत कुशवाहा
अंबेडकरनगर। मनरेगा मजदूर कल्याण समिति के मजदूरों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राम अदालत वर्मा के नेतृत्व में अपनी विभिन्न मांगो को लेकर कलेक्टेªट के निकट जोरदार धरना प्रदर्शन किया। धरने को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानमती सिंह ने कहा कि मनरेगा मजदूरों को जिले की किसी ग्राम पंचायत में 100 दिन का काम नहीं दिया जा रहा है और न ही बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। जिससे मजदूर भुखमरी कगार पर है। जिले के जिन ब्लाको ंमें आंसिक रूप से काम दिया जा रहा हैं कई बार धरना प्रदर्शन के बाद भी उनके जाबकार्ड पर हाजिरी नहीं भरा जा रहा है। ग्राम पंचायत राजेपुर धावा के हरिजन बस्ती का रास्ता एवं काली चैरा भू माफियाओं द्वारा कब्जा किया गया है। एंव इसी ग्राम सभा के धावा गांव में भी काली चैरा का अतिक्रमण है। कई बार ज्ञापन देने के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नहंी हुई। उन्होंने कहा कि जिलापूर्ति अधिकारी द्वारा किसी भी ग्राम पंचायत ख्ुाली मीटिंग करा कर राशनकार्ड का सत्यापन लेखपाल द्वारा नहीं करवाया गया। वहीं धरने को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार ने कहा कि जिले के सभी विभागों से ठेकेदारी प्रथा समाप्त की जाये, सभी ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत के निधि द्वारा मनरेगा मजदूरों के घर पर शौचालय का निर्माण कराया जाये। उन्होंने कहा कि जिले के किसी भी ग्राम पंचायत में पात्र गरीबों को आवास आवंटित नहीं हो सका। इसके अलावा जिले के साधन सहकारी समिति प्रतापपुर चमुर्खा एवं हृदयपुर में वर्ष 2015-16 में किसानों द्वारा धान बेचा गया था दोनो ग्राम सभा में कुल मिला कर लगभग तीस से 40 लाख रूपया भुगतान बकाया है। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता के लापरवाही के कारण अभी तक किसानों का भुगतान नहीं कराया जा सका। धरने में मुख्य रूप से सुरेश चन्द्र वर्मा, विमलेश पटेल, शत्रुघन राजभर, मो अख्तर, सच्चिदानन्द, विजय कुमार, राम करन भारती, पूनम, मोहन, उषा देवी, सरोज, हौसिला प्रसाद, राम सवारे समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के राष्ट्रपति रेचिप तय्यप अर्दोआन ने कहा ‘मैं इसराइल के राष्ट्रपति का विमान अपने वायुक्षेत्र में घुसने की इजाज़त नही दिया’

आफताब फारुकी डेस्क: तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि उन्होंने इसराइल…

2 hours ago

इसराइल हमास मध्यस्थता से पीछे हटे कतर ने कहा ‘बातचीत में शामिल पक्ष गम्भीर नहीं थे, इसीलिए मध्यस्थता से हम हटे’

तारिक खान डेस्क: इसराइल और हमास के बीच शांति समझौते के लिए मध्यस्थता से पीछे…

2 hours ago

ब्रेकिंग न्यूज़: कानपुर में मतदाताओं को रोक कर वोटर आईडी चेक करने पर दो एसआई निलम्बित, अखिलेश यादव की शिकायत पर लिया चुनाव आयोग ने संज्ञान

माही अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में मतदान के दरमियान कानपुर की सीसामऊ…

2 hours ago