(जावेद अंसारी)
वाराणसी. कांग्रेस विधायक अजय राय ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने वाले कटनी के एस.पी. गौरव तिवारी को स्थानांतरित करने की कार्रवाई के मध्य प्रदेश सरकार के चर्चित कदम के विरुद्ध व्यापक रोष से जुड़े ताजा घटनाक्रम में जहां चौबेपुर क्षेत्र के तिवारीपुर गांव में पीड़ित अधिकारी तिवारी के पिता अरुण तिवारी से मिलकर जहां अपना नैतिक समर्थन प्रकट किया है,
वहीं उन्होंने इस संदर्भ में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर घटना पर कड़ा प्रतिवाद एवं विरोध प्रकट किया उन्होंने अपने पत्र में इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुवे कहा है कि आपने प्रधानमंत्री के रूप में कालेधन तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ बहुत मुखर होकर बात रखते रहे हैं, मैं आपसे जुड़े इन तीनों पक्षों के बीच अन्तर्विरोध से जुड़े एक ताजे घटनाक्रम की ओर आपका ध्यान आकृष्ट करते हुए आपके सक्रिय हस्तक्षेप की मांग करता हूँ, वाराणसी के आप सांसद हैं और उसी जनपद के चौबेपुर के तिवारीपुर के गौरव तिवारी जो मध्यप्रदेश के कटनी में एस.पी.के पद पर कार्यरत एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी हैं और उस राज्य में भाजपा की सरकार है,
अजय राय ने पत्र में कहा है कि उन्होंने भ्रष्टाचार, जो नोटबंदी के आपके कदम को भी भारी आघात पहुंचाने वाले सशक्त लोगों के खिलाफ निर्भय होकर कार्रवाई की और आपके दल की मध्यप्रदेश सरकार ने उस पर उनके विरूद्ध अपमानित कार्रवाई के रूप में उनके स्थानांतरण का फैसला किया है,जिसके विरुद्ध कटनी एवं मध्यप्रदेश ही नहीं, आपके जनपद वाराणसी सहित पूरे देश में रोष है।
अजय राय ने पत्र में कहा है कि आपकी कथित घोषित नीतियों के अमल में आपके क्षेत्र जनपद के निवासी किसी ईमानदार अधिकारी के खिलाफ आपके दल की प्रान्तीय सत्ता द्वारा दंडित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है, मैं काशी के एक जनप्रतिनिधि नागरिक के नाते आपसे मांग करता हूं कि देशभर में रोष का कारण बने उक्त मामले में कृपा कर हस्तक्षेप करिये और गौरव तिवारी का स्थानांतरण रद्द करायें और अपने क्षेत्र से जुड़े उस अधिकारी को नैतिक समर्थन दें जो आपकी घोषित नीतियों के ईमानदारी से समर्थन के कारण ही आपकी पार्टी सरकार द्वारा प्रमाणित हो रहा है।
आज परिजनों से भेट करने के लिए कांग्रेस विधायक अजय राय के साथ वरिष्ठ नेता प्राजानाथ शर्मा, शैलेंद्र सिंह, चंद्रभाल सिंह, अशोक पाण्डे, देवेंद्र सिंह आदि वरिष्ठ नेता मौजूद थे। इसके अतिरिक्त कांग्रेस विधायक अजय राय ने नगर के अग्रणी उद्यमी तथा उद्योग व्यापार क्षेत्र के वरिष्ठ नेता आर.के. चौधरी को पुलिस जांच में परेशान एवं अपमानित किये जाने की घटना की भी कड़ी निन्दा की है।
अजय राय ने एक वक्तव्य में कहा है कि नोटबंदी के बाद की स्थिति में उद्योग और व्यापार का संचालन जैसे कठिन हालात से गुजर रहा है और उद्यम चलाना जिस तरह कठिन हो गया है,उसमें उधमी चौधरी के साथ जो हुआ और पुलिसिया व्यवहार कोढ़ में खाज जैसी स्थिति है। पुलिस प्रशासन को घटना के दोषी पुलिस कर्मियों को ऐसी निरंकुश अति सक्रियता के लिए दंडित करना चाहिए।