Categories: Crime

लाखो समर्थको के साथ लेकर राहुल – अखिलेश निकले विजय रथ पर यु.पी. को ये साथ पसंद है की धुन पर

यासमीन खान “याशी/ जावेद अंसारी
लखनऊ. लाखों समर्थकों के साथ हजरतगंज चौराहे पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जिस बस पर सवार होकर अखिलेश और राहुल निकले, उसका नाम विजय रथ रखा गया है, उपस्थित लाखों समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करते हुये दोनों नेता इस विजय रथ से आगे बढ़े, पूरे रास्ते मे लोग रोड के किनारे खड़े होकर, अपनी अपनी छतों पर से, कमरों की खिड़कियों मे से झकते हुए लोग इन दोनों नेताओ का हाथ जोड़ कर इस्तेकबाल कर रहे थे, फूल बरसा रहे थे, अपने मोबाइल या कैमरों से इस यादगार पल की फोटो खीच रहे थे, अखिलेश और राहुल रोड की दोनों दिशाओं मे उपस्थित लोगों का हाथ हिला कर, हाथ जोड़ कर अभिवादन कर रहे थे,

यह विजय रथ धीरे-धीरे अपने गंतव्य की ओर बढ़ते-बढ़ते उस मंजिल पर पहुँच गया, जहां पर दोनों नेताओं की सभा होनी थी, लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहूल गांधी ने पहले दोनो नेता मिडिया से मुखातिब हुए, राहुल गाँधी ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने की शुरूआत करते हुए, कहा कि उत्तर प्रदेश ने इतिहास में अलग-अलग समय पर दुनिया को जवाब दिया, उसी तरह आज हम गुस्से बांटने की राजनीति का जवाब दे रहे है, ये एक तरह से गंगा यमूना का मिलन है, इस गठबंधन से प्रदेश की जनता को फायदा होगा, राहुल ने कहा कि अखिलेश की नियत यूपी को बदलने की थी, (इस लिए हम साथ हुए) इस प्रेस कांफ्रेंस में मोदी पर कमेंट करते-करते राहुल सवाल ही भूल गए और कह पड़े कि ‘मैं सवाल भूल गया, उनके इतना कहते ही पास बैठे अखिलेश यादव की हंसी छूठ गई, साथ ही प्रेस हॉल में भी सब हंस पड़ें, प्रेस कांफ्रेंस में राहुल से जब यह सवाल किया गया कि- सपा-कांग्रेस का गठबंधन मुस्लिमों के लिए क्‍या करेगा, तो इसके जवाब में वे मोदी पर हमला करने लगे, वे बोलते-बोलते रुके और कहा- मैं सवाल भूल गया, वहीं, सभी पत्रकार भी हंस पड़े, राम मंदिर के सवाल पर राहुल गाँधी ने कहा कि ये मामला अभी कोर्ट में है, (जो अदालत कहेगी, वही होगा) चुनाव से पहले बीजेपी इस मुद्दे को हर बार निकालती है, लेकिन मामला अदालती होने के चलते अभी मेरा इस पर बोलना संभव नही होगा, राहुल गांधी ने कहा कि मैं पर्सनली बसपा सुप्रीमो मायावती और पार्टी के संस्थापक कांशीराम का सम्मान करता हूँ , राहुल एक सवाल के जवाब में कहा कि मायावती और आरएसएस में तुलना मत किजिए, प्रियंका गाँधी के प्रचार में शामिल होने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि जबतक प्रियंका गांधी का सवाल है, वह पूरी तरह से उनपर है, पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि नोट बंदी के नाम पर लोगों को लाइन में खड़ा किया इसका जवाब मिलेगा, अखिलेश ने कहा कि खुशी की बात है कि हमें राहुल गांधी के साथ काम करने का मौका मिला, ये विकास का गठबंधन है, लोग चाहते है कि ये गठबंधन प्रदेश के लिए उत्तम हो,

अब प्रदेश में काम तेजी से होगा, सपा एवं कांग्रेस लोगों में भरोसा पैदा करेगी, हम 300 सौ से ज्यादा सीटें जीतेंगे, ये गठबंधन लोगों में प्रेम  एवं सदभाव बढ़हाने का काम करेगा, लोग मन बनाकर बैठे है कि वोट किसे देना है, जिन्होंने ने लाइन में खड़ा कर दिया उन्हें जवाब मिलेगा, आने वाले दिन में हम और राहुल गाँधी देश को आगे बढ़ाने का काम करेंगे, अखिलेश ने कहा लोगों ने कहा अच्छे दिन देख लिए है, भाजपा का घोषणा पत्र दिल से नही,(दिमाग से बनाया गया था) राहुल और अखिलेश के इस रोड शो को विकास से विजय की ओर नाम दिया गया है, रोड शो के लिए खास तरह के रथ को तैयार किया गया है, इस रोड शो के लिए खास तौरपर गठबंधन का नया प्रचार गीत यूपी को ये साथ पसंद है, उल्लेखनीय है कि यूपी की 403 विधानसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होने है, गठबंधन के तहत सपा 298 और कांग्रेस 105 सीटों पर चुनाव लड़ रही है

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

4 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

5 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

5 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

6 hours ago