आजमगढ़ शहर के रोडवेज स्टेशन से रेलवे स्टेशन ऑटो से जाने के दौरान बिहार राज्य के गोपालगंज की निवासिनी युवती संग तीन दिन पहले सामुहिक दुष्कर्म के मामले में आज पुलिस ने एक ऑटो रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया वहीं दूसरे आरोपी की पहचान हो गयी जो फिलहाल फरार चल रहा है।
सिधारी थाना पर प्रेस वार्ता में नवागत पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी ने बताया कि अपने माँ व भाई को रोडवेज स्टेशन पर बैठाकर युवती उसी ऑटो से अकेले लौट रही थी जिससे रेलवे से रोडवेज स्टेशन गयी थी। बिहार के गोपालगंज की निवासिनी 20 वर्षीया युवती अपनी माँ व छोटे भाई के साथ अम्बेडकरनगर जनपद के बसखारी स्थित एक मजार के लिए 18 जनवरी को निकली थी। रात में करीब साढ़े दस बजे आजमगढ़ रेलवे स्टेशन से तीनों रोडवेज स्टेशन तक पहुंचे थे। युवती अपनी माँ और भाई को बस में बैठा दी थी। ऑटो का कम किराये की बात पर युवती ने उसी चालक से अपने को वापस रेलवे स्टेशन लौटने और फिर पूरे पेमेंट की बात कही थी। ऑटो चालक अभिषेक गुप्ता युवती को बैठा कर रेलवे स्टेशन की तरफ चला तो अपने एक अन्य साथी को भी बुला लिया। इसके बाद योज़नाबद्ध तरीके से स्टेशन के बगल से ही एक सूनसान स्थान पर रेल पटरी के पास ले गए और फिर दुष्कर्म कर भाग गए। भौगोलिक क्षेत्र से अपरिचित पीड़िता किसी तरह से काफी दूर पैदल चलते हुए एक घर पर पहुँच कर दास्ताँ बतायी तो परिवार ने 100 नंबर डायल किया। उधर घटना के बाद से आजमगढ़ में इस दरिन्दगी को लेकर लगातार प्रदर्शन हो रहे थे और यह घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया दूसरे आरोपी राजेश यादव की तलाश के लिए पुलिस टीमों को लगा दिया गया है। पुलिस टीम को 5 हज़ार इनाम की बात भी कही।