Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

सरकार आयी व गयी, अस्तित्व को तरस रहा डा0 लोहिया भवन

मनीष मिश्र
अम्बेडकरनगर। तीन सरकारो के कार्यकाल में दो का कार्यकाल तो समाप्त हो गया और एक का समाप्त होने के कगार पर है लेकिन लगभग 12 वर्ष पूर्व समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल के दौरान शुरू किये गये जिले का सबसे ड्रीम प्रोजेक्ट आज तक साकार रूप नहीं ले सका है। करोड़ो की लागत से बने इस ड्रीम प्रोजेक्ट के भवन का उपयोग आज तक उसके उद्देश्य को नहीं प्राप्त कर सका।

अलबत्ता इस भवन का उपयोग अन्य सरकारी कार्यक्रमो के लिए बेरोक टोक किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी की एक और सरकार का कार्यकाल समाप्त होने को है लेकिन डा0 राममनोहर लोहिया की सरजमी पर ही बने डा0 राममनोहर लोहिया भवन को उसके मूर्त रूप में आज तक नहीं ले जाया जा सका है। ऐसे मंे डा0 राममनोहर लोहिया के नाम पर राजनीति का ढिढोरा पीटने वालो का जिले के विकास में अहम योगदान करने का दावा तार-तार हो जाता है।

गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में उन्होने खुद जिला मुख्यालय पर कलेक्टेªट के निकट डा0 राममनोहर लोहिया भवन की आधारशिला रखी थी। करोड़ो की लागत से बनने वाले इस भवन में डा0 राममनोहर लोहिया के जीवन से जुडी पुस्तको समेत अन्य सामग्रियो को आम जनता के लिए रखा जाना था। इन पुस्तको को पढ़ने व डा0 लोहिया के आदर्शों के बारे मंे जानकारी प्राप्त करने के लिए इस भवन में वाचनालय बनवाने की भी स्वीकृति प्रदान की गयी थी। इसमें डा0 लोहिया से जुडे प्राचीनतम सामग्रियो को भी रखा जाना है। समाजवादी पार्टी की सरकार जाने के बाद बसपा शासनकाल में इस भवन के निर्माण में आर्थिक संकट आड़े आ गया था। समाजवादी पार्टी के नेता इसको लेकर समय-समय पर बसपा पर हमलावर भी होते रहे। समय बीता, बसपा सरकार को जनता ने नकार कर एक बार फिर सपा को मौका दिया लेकिन अपना पूरा कार्यकाल समाप्त करने की ओर अग्रसर समाजवादी पार्टी की सरकार भी अपने आदर्श डा0 लोहिया भवन को उसके अस्तित्व मंे लाने में सफल नहीं हो सकी। डा0 लोहिया भवन में स्थापित पुस्तकालय व वाचनालय में डा0 लोहिया से जुडी न तो कोई पुस्तक उपलब्ध है और न ही उनसे जुडा कोई अन्य सामान। जाहिर है डा0 राममनोहर लोहिया के नाम पर राजनीति का तमगा ओढ़ने वालो ने केवल अपने राजनीतिक स्वार्थ की सिद्धि के लिए ही डा0 लोहिया को अपना रखा है। अन्यथा डा0 राममनोहर लोहिया की सरजमी पर स्थापित डा0 राममनोहर लोहिया भवन आज तक उपेक्षित न पड़ा रहता।

धान खरीद केन्द्रो पर नहीं हो रही खरीद, गन्ना क्रय केन्द्रो पर घटतौली जारी

इंगित करो अभियान के तहत कल्याण समिति ने सौंपा ज्ञापन

अम्बेडकरनगर। जनहित व जन कल्याण को लेकर भारतीय नागरिक कल्याण समिति द्वारा चलाये जा रहे इंगित करो अभियान के क्रम मंे तीसरे दिन किसानों के धान खरीद व गन्ना क्रय केन्द्रो पर हो रही घटतौली को लेकर जिलाधिकारी को मांग पत्र देकर प्रमुख किसान समस्याओं में प्रभावी कदम उठाने की मांग की गयी।
समिति के अध्यक्ष ब्रम्ह कुमार त्रिमूर्ति व सक्रिय सदस्य संजय कुमार वर्मा ने किसानों की धान खरीद समस्या की तरफ जिलाधिकारी को इंगित कराते हुए अपने ज्ञापन में कहा प्रशासनिक मशीनरी शिथिलता से किसानों का अहित हो रहा है। धान खरीद एजेन्सियों के केन्द्र अभी तक सक्रिय न किये जाने से किसानों को मजबूर होकर आवश्यकता की पूर्ति के लिए विचैलियों और आढतियों को सात सौ से नौ सौ रूपये क्विंटल धान बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है। किसानों के हितो की प्रशासनिक अनदेखी से शासन द्वारा निर्धारित मूल्य किसानों को नहीं मिल पा रहा है। क्रय एजेन्सियों किसानों का धान नहीं खरीदना चाहती और आढ़तियों/विचैलियों से खरीद करके लक्ष्य पूरा करना चाहती है जिससे जिले के धान उत्पादक किसान परेशान है और विचैलियों/आढतिया धान क्रय एजेन्सियों से मिली भगत करके मालामाल हो रहे है। उन्होने इंगित करो अभियान के माध्यम से जिलाधिकारी को यह भी अवगत कराया कि जिले में चीनी मिल द्वारा स्थापित गन्ना क्रय केन्द्रो पर भारी पैमाने पर घटतौली करके किसानों को लूटा जा रहा है। घटतौली के संबंध में किसानों की शिकायतो को प्रशासनिक अधिकारी अनदेखी करते आ रहे है। जिलाधिकारी से इंगित होकर धान खरीद केन्द्रो पर किसानों का ही धान प्रमुखता से खरीद किये जाने की दिशा में प्रभावी कार्यवाही के साथ गन्ना किसानों को घटतौली का शिकार होने से बचाने का अनुरोध करते हुए प्रशासनिक स्तर पर आकस्मिक निरीक्षण भी समय-समय पर किये जाने की आवश्यकता बताया गया। मांग पर की प्रतिलिपि सूचनार्थ एवं इंगित होकर कार्यवाही किये जाने के लिए मुख्य सचिव उत्तर-प्रदेश शासन एवं आयुक्त फैजाबाद को भी पे्रषित किया है।

बाइक सवार युवक को कार ने मारी टक्कर

अम्बेडकरनगर। जिला मुख्यालय से अपने घर को लौटते समय बाइक सवार युवक को पीछे से कार ने टक्कर मार दी। गंभीरावस्था में युवक को स्थानीय लोगों ने एम्बुलेन्स के जरिए उसे जिला चिकित्सालय मंे भर्ती करवाया। जानकारी के अनुसार अकबरपुर थानान्तर्गत सैदापुर निवासी दीपक विश्वकर्मा (24) पुत्र रामचन्दर विश्वकर्मा शुक्रवार की दोपहर बाद जिला मुख्यालय से मोटर साइकिल से अपने घर को जा रहे थे। पटेलनगर तिराहा के निकट पीछे आ रही कार की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गये। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक कार चालक कार लेकर फरार हो गया। दौड़कर स्थानीय लोगों ने मोटर साइकिल सवार युवक को पास के दुकान की बेंच पर बैठा दिया। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेन्स के जरिए उसे जिला चिकित्सालय मंे भर्ती करवाया और घायल युवक के परिजनों को सूचना दी।

मकर सक्रांति पर होगा सत्संग

अम्बेडकरनगर। जिला मुख्यालय के जुड़वा शहर शहजादपुर स्थित आर्य समाज मंदिर लोहियानगर में मकर सक्रांति के अवसर पर शनिवार को सुबह नौ बजे यज्ञ तथा सत्संग का आयोजन होना सुनिश्चित किया गया है। यह जानकारी ज्ञान प्रकाश आर्य ने दी। उन्होने सभी धर्म प्रेमी को समय से पहुंचकर इस आयोजन में सम्मिलित होने का आहवान किया है।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत हुई वाहन चालको के आंख की जांच

अम्बेडकरनगर। 28वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवंे दिन उपसंभागीय परिवहन कार्यालय के सभाकक्ष में उपसंभागीय परिवहन अधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान नेत्र चिकित्सक डा0 राजेन्द्र प्रसाद ने वाहन चालको का नेत्र निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित उपसंभागीय परिवहन कार्यालय के कर्मचारी और वाहन चालको को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि वाहन चालको को समय-समय पर नेत्र परीक्षण करवाना चाहिए, जिससे दुर्घटनाएं कम होने की संभावना रहती है। वाहन चलाते समय नशा, नींद और तीव्र गति पर विशेष ध्यान देना चाहिए। वाहन चालको को सदैव यातायात के नियमो का पालन करना चाहिए। इस दौरान उपसंभागीय परिवहन अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि निर्धारित गति से अधिक गति पर वाहन नहीं चलाना चाहिए। वाहनो पर परावर्ती टेप अवश्य लगवाना चाहिए। इसके अलावां खराब वाहन को बीच सड़क पर नहीं छोड़ना चाहिए। सुरक्षित स्थान मिलने पर ही ओवरटेक करना चाहिए। दो पहिया वाहनो में हेलमेट तथा चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए। वाहन संचालन के समय बैध प्रपत्र अपने साथ रखना चाहिए। यदि हम सभी यातायात के नियमो का ठीक प्रकार से पालन करें तो दुर्घटना के आसार कम हो जायेंगे।

तो अंधे के हाथ बटेर लगने वाली कहावत हुई चरितार्थ

ट्रक खराब होने के कारण पकड़ में आयी थी गो-वंशो से भरी ट्रक
अब खुद की पीठ थपथपा रही पुलिस

बसखारी अंबेडकरनगर। अंधे के हाथ बटेर लगने वाली कहावत उस समय चरितार्थ हो गई जब बैलों से भरे ट्रक व ट्रक चालक को गिरफ्तार करने का दावा बसखारी पुलिस ने किया। बता दें कि वृस्पतिवार की सुबह लगभग दस बजे बसखारी से आजमगढ़ की तरफ जा रहे क्रूरता पूर्वक लादे गये बैलों से भरे ट्रक के शुकुल बाजार के पास पहुंचते ही ट्रक रोड पर बंद होकर खड़ी हो गयी। जब चालक के काफी प्रयास के बावजूद ट्रक स्टार्ट नहीं हुई तो ट्रक के पास मदद के लिए पहुंचे ग्रामीणों को देखकर चालक व  उसमे बैठे लोग भागने लगे जिसका ग्रामीणों ने पीछा भी किया लेकिन वह मौके पर पकड़ में नहीं आ सके।
सूचना पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों के द्वारा सारी स्थित बताई गई, लेकिन पुलिस ने मौके पर छानबीन करने के बजाए किसी तरह ट्रक को थाने में ले जाने की फिराक में लगी रही। जैसा कि आशंका जताई जा रही थी कि इस ट्रक में के साथ और भी ट्रक रहे होंगे। अब सवाल उठता है कि ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले जाने के सिवाय बसखारी पुलिस ने फरार हुए चालक व अन्य लोगों की तलाश क्यों नहीं की। इधर बसखारी पुलिस थाने में ट्रक को कब्जे में लेकर जरूरी कानूनी कार्रवाई कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर रही थी, तो वही ग्रामीण गन्ने की तरफ भागे ट्रक चालक व अन्य लोगों की तलाश कर रहे थे जिस चालक को बसखारी पुलिस पकड़ने का दावा कर रही है, दरअसल उसे गन्ने की खेत में मोबाइल से बात करते समय आ रही आवाज सुनकर ग्रामीणों ने पकड़ा। ग्रामीणों ने चालक सरताज पुत्र कल्लू को पकड़ कर 100 नंबर पर डायलकर पुलिस को सूचना दिया। जिसके बाद हरकत में आई बसखारी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गए चालक को गिरफ्तार कर थाने ले आयी। अब सवाल उठता है कि ट्रक को थाने ले जाने के सिवाय पुलिस ने ग्रामीणों के द्वारा बताए गए चालक के फरार होने की दिशा में खोजबीन क्यों नहीं की ,सूचना पर पहुंची बसखारी पुलिस ने जैसा की शंका जताई जा रही थी कि इसके साथ और भी ट्रक रहे होंगे की खोजबीन क्यों नहीं की आदि अन्य सवाल लोगों के जेहन में भले ही कौध रहे हो? लेकिन अब दिलचस्प मामला यह होगा कि बैलों से भरे ट्रक एवं चालक की गिरफ्तारी जैसे अहम सुराग के बलबूते बसखारी पुलिस क्या गैर प्रांतों में जारी इस  गौवंश तस्करी के किसी बड़े रैकेट का पर्दाफाश कर पाने में सफल होगी या फिर गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम जैसे आदि अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर अन्य मामलो की तरह शान्त हो जायेगी।

सपा, बसपा सरकार में केवल हुआ किसानों का शोषण

अम्बेडकरनगर। किसानों को छल रही प्रदेश की सपा सरकार पिछले 14 वर्षों के सपा और बसपा के शासन ने उत्तर-प्रदेश के किसानों का सिर्फ शोषण किया है। एक तरफ जहां किसानों को उनकी उपज का वाजिव मूल नहीं मिल रहा वहीं सरकारी क्रय केन्द्रो की बदहाली और अनियमितता से परेशान किसान अपनी फसल को औने-पौने दामांे पर आढ़तियों पर बेचने के मजबूर है। उक्त बाते भाजपा जिलाध्यक्ष शिवनायक वर्मा ने जनपद मुख्यालय पर आयोजित किसान माटी कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए कहीं।
इसके अतिरिक्त शिवनायक वर्मा ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड को लागू करने वाली केन्द्र की भाजपा सरकार ने किसान हेल्थ कार्ड, मिट्टी जांच, फसल बीमा योजना उत्तर-प्रदेश के गन्ना किसानों बकाया का भुगतान करने वाली केन्द्र की भाजपा सरकार ही किसानों की सबसे बड़ी हितैषी पार्टी है। किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री विनोद सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जहां किसानों को भाजपा के आने का आहवान किया वहीं उनकी समस्याओं के लिए संघर्ष और सहयोग का वादा भी किया। बिजली, नलकूप की समस्या और नहरो में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित है और किसान खुशहाल हो इसके लिए उन्होने भाजपा को मजबूत करने की अपील भी किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री मनोज मिश्र ने किया। रामबक्श सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य किसान में आदित्य शुक्ल, शीतला प्रसाद यादव, रघुनंदन राजभर, नंदलाल वर्मा, अतुल मिश्रा, संतोष सिंह, अशोक चैधरी, पप्पू तिवारी, सुनील तिवारी, राजकुमारे चैधरी, रवि सिंह चैहान, पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा, संजू देवी, अरूण शुक्ल, रामबहाल वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, अनीता कमल, रफत एजाज, राजेश सिंह, दशरथ यादव, डा0 संजय सिंह, लालजी मिश्र, अनंत कुमार पांडेय, राम उजागिर अग्रहरि, जितेन्द्र कन्नौजिया, सुमन शर्मा, ज्ञान सागर सिंह, प्रहलाद वर्मा, रामशब्द वर्मा, दुर्गा तिवारी, जनार्दन पांडेय, कपिल देव वर्मा, मनोज गुप्ता, अद्या प्रसाद, अरविंद सिंह, हरीश शुक्ल, वीरेन्द्र वर्मा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता और हजारों किसान मौजूद रहे।

चुनाव के दृष्टिगत पुलिस ने किया असलहो का परीक्षण

अम्बेडकरनगर। आगामी विधान सभा चुनाव 2017 के दृष्टिगत जिले के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव द्वारा परेड के साथ-साथ दंगा नियंत्रण उपकरणों का प्रयोग करना व दंगे के समय कानून व्यवस्था बनाये रखने, चुनाव को सकुशल सम्पन्न करवाने के विषय पर विस्तृत रूप से बताया गया जिसमें एंटी-राईट-गन, टियर-स्मोक-गन आदि का प्रयोग करने की व्यवहारिक जानकारी दी गयी। सभी थानों से आए हुए थानाध्यक्षों के वाहनों पर रखे हुए दंगा नियंत्रण उपकरणों का निरीक्षण किया गया व सभी क्षेत्राधिकारियों प्रभारी निरीक्षकध् थानाध्यक्षों से वीडियो कैमरा फोटो कैमरों का संचालन भी करवाया गया।

वाह रे लेखपाल, जीवित खातेदार को दिखा दिया मृतक, गैर रिश्तेदार को वारिस बनाने का दे डाला प्रस्ताव

टाण्डा, अम्बेडकरनगर। तहसील टाण्डा के ग्राम बिहरोजपुर में हल्का लेखपाल द्वारा जीवित खातेदार व्यक्ति के मृतक होने की रिपोर्ट देकर गैर रिश्तेदार वारिस का नाम अंकित करने का प्रस्ताव दिया गया। प्रकरण मंेे नायब तहसीलदार भी निरीक्षण करने नही गये और तहसील मे ही बैठ कर वरासत दज्र कर दी गयी। मामला प्रकाश मे आने पर तहसीलदार टरण्डा ने बरासत निरसत करने का आदेश देते हुए हल्का लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही का प्रस्ताव भेजा है। विवरण के अनुसार ग्राम चन्दौली निवासी भगवान दीन का गाटा संख्या 404 अ रकबा 0.497 हेक्टेयर भुमिधरी के खातेदार है और अपने उक्त खेत वर काबिज है। इस गाटे के बारे में हल्का लेखपाल द्वारा भगवानदीन को मृतक दर्शाते हुए किसी घनश्याम पुत्र परमेश्वर के नाम वरासत दर्ज करने का प्रस्ताव नायब तहसीलदार टाण्डा को दिया गया। नायब तहसीलदार द्वारा बिना स्थलीय निरीक्षण के ही हल्का लेखपाल के प्रस्ताव को स्वीकृत कर वरासत दर्ज करने का आदेश पारित कर दिया। मामला प्रकाश मे आने पर तहसीलदार टाण्डा मधुसूदन आर्य ने उक्त वरासत को निरस्त करते हुए हल्का लेखपाल राम कनक के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने का प्रस्ताव उपजिलाधिकारी इन्दु भूषण वर्मा को भेजा है।

गैस की चपेट में आकर युवती की मौत

टाण्डा, अम्बेडकरनगर। कोतवाली टाण्डा के मोहल्ला छज्जापुर माझी टोला मंे चाय बनाते समय एक नवयुवती जल कर काल के गाल मे समा गयीं। विवरण के अनुसार मोहल्ला छज्जापुर माझी टोला निवासी लौहर माझी उर्फ छटंकी की लगभग 20 वर्षीय पुत्री अंजू घर में चाय बनाने गयी थी कि मोबाइल पर काल आ गयी। काल आने से अंजू यह भूल गयी कि उसने गैस चूल्हे की नाब खोल रखी है। बात करने के बाद उसने जैसे ही माचिस जलाई अचानक गैस का चुल्हा भभक उठा और उसकी लौ ने अंजू के कपडो को पकड़ लियां। अंजू ने मदद की गंुहार लगायी और घर वाले दौड़े परन्तु तब तक वह गंभीर रुप से झुलस चुकी थी। परिजनो ने 108 पर सूचना देकर एम्बुलेंस को बुलाया और अस्पताल ले गये जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनो ने घाघरा नदी में अंजू का अंतिम संसकार कर दिया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टाण्डा वकील सिंह यादव ने बताया कि उन्हे प्रकरण की जानकारी नही है।

नेटवर्क बाधित होने के कारण मायूस लौटे लोग, बैंको ने पैसा देने से खड़ा किया हाथ

अम्बेडकरनगर। नेटवर्क की समस्या के चलते जिले के तमाम बंैको के सामने पैसे की आस में खड़े हुए लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। सरवर की समस्या होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहीं नहीं, कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र भी फेल हो गया। दिनभर लोगों को बैंको से पैास निकालने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा। जानकारी के अनुसार पटेलनगर तिराहा के निकट स्टेट बैंक के कृषि शाखा में बीते तीन दिनों से कैश न होने से लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा। ज्ञात हो कि दो दिन बैंको मंे अवकाश होने से लोगों को काफी मुश्किले उठानी पड़ेंगी। सोमवार को बैंक खुलते ही लोगों की भारी देखी जा सकती है। गौरतलब है कि दो माह से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद भी लोगों को बैंको के सामने पैसे निकालने के लिए घंटो कतार में खड़े हुए देखा जा सकता है। बीच-बीच में इक्का दुक्का बैंको में पैसे न होने के कारण लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है। वहीं जिले के तमाम एटीएम मशीनों में पैसा उपलब्ध न होने के चलते लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। जिन एटीएम मशीनों में पैसा उपलब्ध होता भी है उसमें दो हजार रूपये के नये नोट निकलने से लोगों को काफी परेशानी होती है। लोगों का कहना है कि जब तक पांच सौ रूपये के नये नोट एटीएम मशीनों व बैंको से पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलने लगते तब तक यह समस्या बनी रहेगी।

चार डिग्री पहुंचा जिले का तापमान, गलन से नहीं मिल रही राहत

अम्बेडकरनगर। धूप निकलने के बावजूद भी जनपद वासियों को कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिल पा रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही भीषण वर्फबारी का असर साफ देखा जा रहा है। गुरूवार की रात्रि में तापमान चार डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं ओला गिरने से आलू की फसल को नुकसान पहंुच सकता है। पिछले पांच दिनों से सुबह से ही धूप निकलने के बावजूद भी जनपद वासियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। गलन के चलते लोगो को अब परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। पिछले पखवारे में पड़ी कड़ाके की ठंड में भी इतना गलन नहीं था जितना पिछले तीन-चार दिनों से है। वहीं पछुआ हवा के चलने से भी लोगों की मुश्किले और बढ़ गयी है। दिन में धूप निकलने के बावजूद भी ठंड से राहत नहीं मिल पा रही है। वहीं गुरूवार की रात्रि में हुई ओला वृष्टि से आलू की फसल को नुकसान पहुंच सकता है। बढ़ती गलन से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। वहीं जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। दिनभर धूप निकलने से जहां लोगों को एक तरफ ठंड से राहत मिलती है वहीं बढ़ती गलन के चलते लोगो का जीना दुश्वार हो गया है।

पुलिस की विवेचना को न्यायालय ने किया निरस्त, नये सिरे से होगी विवेचना

अम्बेडकरनगर। प्रोग्रेस कल्टीवेशन लिमिटेड के विरूद्ध कमलेश कुमार राना द्वारा अकबरपुर थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में पुलिस की विवेचना को न्यायालय ने निरस्त कर दिया है। न्यायालय ने अकबरपुर पुलिस को पूरे मामले की विवेचना नये सिरे से करते हुए एक माह के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि कमलेश कुमार राना ने प्रोग्रेस कल्टीवेशन लिमिटेड व उसके सिस्टर कंसर्न के निदेशकगण हवलदार व विकास आदि के विरूद्ध अकबरपुर थाने में धोखा धड़ी का मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस ने इस गंभीर मामले में यह कहकर आरोपियो को क्लीन चिट दे दी कि उनके पते को  तस्दीक नहीं किया जा सका है। आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के प्रभाव में आकर प्रकरण की विवेचना में लापरवाही बरती तथा आरोपियों को क्लीन चिट दे दिया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट ने अकबरपुर पुलिस द्वारा प्रेषित अंतिम रिपोर्ट को निरस्त कर दिया तथा अकबरपुर पुलिस को नये सिरे से विवेचना करने का निर्देश दिया है।

खेल से ही मिलती है संघर्ष करने की सीख

जहांगीरगंज, अम्बेडकरनगर। खेल से मनुष्य के जीवन में सघर्ष करनें की सीख मिलती है।शरीर को स्वस्थ रखने में खेलो की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है खेल से शरीर स्वस्थ रहता है जिससे मानसिक विकास होता है। उक्त बातें के पी यल सीजन सात क्रिकेट क्लब कल्यानपुर में आज बतौर मुख्य अतिथि युवा बसपा नेता सन्दीप उर्फ बिट्टू यादव ने कही ।उन्होंने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला अफजाई किया।मालूम हो सात दिवसीय इस क्रिकेट मैच में आज क्वार्टर फाइनल के मैच खेले गए जिसमे इशहाक पुर की टीम ने कियामपुर की टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।आयोजक व् व्यवस्थापक शशांक मणि गोंड व् ग्राम प्रधान शैलेंद्र कन्नौजिया ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया।इस दौरान सैकड़ो ग्रामीणों के साथ दर्शको की भारी भीड़ उपस्तिथ रही ।कमेटी के अध्यक्ष दीपक तिवारी उपाध्यच्छ रवि शर्मा कोषाध्यच्छ राकेश मौर्य कप्तान अनुराग तिवारी शैलेश यादव अंपायर शुभम तिवारी राघवेंद्र तिवारी दीपक कन्नौजिया स्कोरर सन्दीप उपाध्याय विमल उपाध्याय पंकज शर्मा सहित अजय तिवारी सत्यम मौर्य  प्रदुम्न अर्जुन मनीष आदित्य सचिन शिवम हिमांशु आदि कमेटी के कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग में लगे रहे।

पाला गिरने से प्रभावित हो रही फसले

आलापुर, अम्बेडकरनगर। कड़ाके की ठंड में पाला पड़ने से ग्रामीण क्षेत्रों में फसलें प्रभावित हो रही है। पाले का सर्वाधिक प्रभाव आलू की फसल पर पड़ रहा है शुक्रवार को आलापुर तहसील क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में पाले का असर देखा गया। जिसके चलते किसानों में फसलों के प्रभावित होने की आशंका घर कर गई।रामनगर गांव निवासी किसान रामदीन राजदेव समेत कई अन्य किसानों ने बताया कि पाला पड़ने से गेहू व आलू की फसल खासा प्रभावित हो रही है जिससे किसानों को नुकसान होने की संभावना है वही कड़ाके की ठंड के चलते तापमान काफी कम रहा और सामान्य दिनों की तुलना में बाजार में चहल-पहल भी कम देखी गई। फिलहाल कड़ाके की ठंड ने आम जन जीवन को काफी प्रभावित कर दिया है और लोग ठिठुरने पर मजबूर हैं दिन में निकली धूप नें लोगों को राहत प्रदान की लेकिन शाम को फिर गलन बरकरार रही।
pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

17 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

17 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

18 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago