मीडिया कॉर्डिनेटर रेनू शर्मा ने बताया कि पहला मैच द पैलेस स्कूल और सुबोध स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें सुबोध ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 92 रन का स्कोर बनाया। जिसके जवाब में द पैलेस 6 विकेट पर 50 रन ही बना पाई। इस प्रकार ये मैच सुबोध स्कूल ने 42 रन से जीत लिया। 8 रन देकर 4 विकेट लेने वाले सुबोध स्कूल के वैभव को इस मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरा क्वाटर फाइनल मैच नीरजा मोदी स्कूल वर्सेज रावत पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। इसमें नीरजा मोदी ने पहले बेटिंग करते हुए 3 विकेट पर 110 रन बनाये। जवाब में रावत स्कूल 54 रन पर ऑलआउट हो गई। ये मैच नीरजा मोदी स्कूल ने 55 रन से जीता और 9 देकर तीन विकेट लेने वाले अक्षत मेहता मैन ऑफ द मैच रहे। तीसरा मैच ज्ञान विहार स्कूल मालवीय नगर और रायन पदमावती के बीच खेला गया। टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए ज्ञान विहार स्कूल ने आठ विकेट खोकर 57 रन बनाये। जवाब में रायन स्कूल ने दो विकेट खोकर 61 रन बनाकर विजय लक्ष्य हासिल कर लिया। रायन के तन्मय विशिष्ट ने 21 रन और दो विकेट लिए, उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
गुरूवार को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। फाइनल शुक्रवार को खेला जाएगा।